मोतिहारी।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात साहित्यकार, कवि हृदय, चिंतक , आलोचक एवं अजातशत्रु राजनेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती का आयोजन महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में किया गया । कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा की प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं संरक्षण में संपन्न इस आयोजन के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी पुस्तकालय में , अटल जी एवं महामना मदनमोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस हेतु प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी का सानिध्य एवं शुभकामनाएं भी प्राप्त हुई। विश्वविद्यालय के महात्मा बुद्ध परिसर स्थित बृहस्पति सभागार में अटल जी के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित करती हुई एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो. राजीव कुमार, चित्र प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. साकेत रमण, जनसंपर्क अधिकारी, शेफालिका मिश्रा एवं पुस्तकालय विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. भावनाथ पांडे ने संयुक्त रूप से किया ।
चित्र प्रदर्शनी का लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को रेखांकित करते हुए इस तरह की चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना विश्वविद्यालय के लिए सुखद है , और इसके माध्यम से हमारे विद्यार्थियों को अटल जी के जीवन के विभिन्न पक्षों को जानने में मदद मिलेगी ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. साकेत रमण ने चित्र प्रदर्शनी की योजना के बारे में बताया कि इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से अटल जी को एक कवि, राजनेता, ओजस्वी वक्ता, प्रधानमंत्री, विश्व नेता के रूप में चित्रांकन किया गया है। मुख्य थीम अटल जी की संसदीय यात्रा, कवि के रूप में अटल जी की काव्य धारा, विदेश दौरों एवं प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी के साथ-साथ उनकी पूरी जीवन यात्रा को कुछ प्रमुख कविताओं एवं चित्रों के माध्यम से रेखांकित किया गया और उसका प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया । डॉ. रमण ने कहा कि माननीय कुलपति जी के प्रेरणा से इस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन करना संभव हो सका और इसमें मीडिया अध्ययन के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, पुस्तकालय प्रभारी डॉ. भवनाथ पांडे, अटल बिहारी केंद्रीय पुस्तकालय के रोहित बालियान समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं शोधार्थी तथा विद्यार्थी मौजूद थे ।
आयोजन समिति के सक्रिय विद्यार्थी सदस्यों में मीडिया अध्ययन विभाग के शशिरंजन मिश्रा, जाह्नवी शेखर, शिवानी सिंह, सलोनी सिंह, रोशनी मिश्रा, विकाश कुमार, आशीष कुमार, राहुल कुमार व आकाश राज शामिल रहें।
0 Comments