भारतीय शिक्षण मंडल के जिला संयोजक नवीन तिवारी ने बताया कि संगठन विस्तार योजना के क्रियान्वयन के लिए बैठक में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई के लिए सर्वसम्मति से दो संगठनात्मक घोषणा हुई। विश्वविद्यालय इकाई के संयोजक का दायित्व प्रो संतोष कुमार जी(अधिष्ठाता, शोध एवं विकास) एवं सह संयोजक का दायित्व प्रो शिरीष कुमार जी (अध्यक्ष,वाणिज्य विभाग) को दिया गया। शीघ्र ही नए सत्र के लिए विश्वविद्यालय एवं पूर्वी चंपारण जिला में भारतीय शिक्षण मंडल का सदस्यता अभियान प्रारम्भ होगा।
बैठक में भारतीय शिक्षण मंडल के सदस्य प्रो विकास पारीक(अधिष्ठाता सह वित्त अधिकारी), डॉ. साकेत रमण(केंद्र प्रमुख, आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र), डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र(सहायक आचार्य, मीडिया अध्ययन विभाग), डॉ. विश्वजीत बर्मन (सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग) एवं सुश्री महिमा कश्यप उपस्थित रहें।
0 Comments