Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी केविवि : तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ समापन, प्रो. राजीव कु. ने की अध्यक्षता

मोतिहारी।

अटल बिहारी वाजपेयी केन्द्रीय पुस्तकालय, महात्मा गांधी  केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बनकट के महात्मा बुद्ध परिसर में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का समापन विशेष कार्य अधिकारी प्रो. राजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम संयोजक प्रो. रंजीतकुमार चौधरी ने दिया । प्रो. रंजीतकुमार चौधरी ने विषेश कार्य अधिकारी प्रो. राजीव कुमार का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट देकर किया । 
प्रो राजीव कुमार ने विश्वविद्यालय में इस पुस्तक प्रदर्शनी के आयोजन को सुखद बताया l उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों का नए और रोचक पुस्तकों से साक्षात्कार हुआ । प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि इस पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों का ज्ञानवर्धन होगा।
भारत के  विभिन्न क्षेत्रों  से  आये हुए पुस्तक प्रकाशक,  पुस्तक  वितरक जिनमें साहित्य भवन, वाणी प्रकाशन, इंडिका पब्लिशर्स, मेट्रो पब्लिशर्स, ऋषभ बुक्स, आदि बुक्स, मनकिन पब्लिशर्स,अमित बुक्स डिपो, बुक्स इमपोरियम,आहूजा पब्लिशर्स, सान्निध्य पब्लिशर्स जैसे अनेक ख्यातिलब्ध प्रकाशकों ने विविध विषयों से संबंधित पुस्तकों को शोध छात्रों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए प्रदर्शित किया ।
कार्यक्रम में महात्मा बुद्ध परिसर निदेशक  प्रो. आशीष श्रीवास्तव, कुलानुशासक प्रो. प्रणवीर सिंह, डॉ. भवनाथ पाण्डेय, डॉ. मधु पटेल, सुश्री सपना तथा विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष एवं विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे | वेबसाइट प्रभारी डॉ. नरेन्द्र सिंह, जन संपर्क अधिकारी सुश्री शेफालिका मिश्रा , अटल बिहारी वाजपेयी केंद्रीय पुस्तकालय के सदस्य श्री रोबिन बालियान, श्री रोहित पीलवान, श्री शेखर एवं विश्वविद्यालय के शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments