मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी को आवंटित भूमि अधिग्रहण के संबंध में माननीय कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से मुलाकात की ।
माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय को आवंटित 301.97 एकड़ भूमि के पूर्ण अधिग्रहण को लेकर जिलाधिकारी से विस्तृत चर्चा की । बता दें कि विश्वविद्यालय अब तक कुल आवंटित 301.97 एकड़ में से विश्वविद्यालय 134.57 एकड़ का अधिग्रहण करने में कामयाब रहा है और अपने स्थायी परिसर गांधी भवन से पांच विभागों का संचालन कर रहा है । वहीं शेष विभाग अभी भी अस्थाई परिसरों में संचालित हो रहे हैं ।
शेष भूमि के अधिग्रहण में तेजी लाने को लेकर भी माननीय कुलपति ने जिलाधिकारी से चर्चा की । कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने बताया की शेष 165 एकड़ भूमि का अधिग्रहण विश्वविद्यालय के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विवि के शेष भूमि अधिग्रहण के विषय पर जिलाध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक ने मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया और विश्वविद्यालय की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
0 Comments