Ticker

6/recent/ticker-posts

अडानी की एक और बड़ी डील, अंबुजा सीमेंट को खरीदने की बातचीत आखिरी चरण में


बिजनेस

अरबपति बिजनेस टायकून गौतम अडानी एक और बड़ी डील करने जा रहे हैं । गौतम अडानी का समूह भारत में होल्सिम लिमिटेड के व्यवसायों के अधिग्रहण की बातचीत आखिरी चरण में है और अडानी समूह जल्द ही होल्सिम से अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड खरीदने की डील  कर सकता है ।
बता दें कि अप्रैल में अंबुजा के शेयर लगभग 26% चढ़े हैं, जिससे इसका बाजार मूल्य लगभग 10 बिलियन डॉलर है। होल्सिम ग्रुप की अंबुजा सीमेंट में 63.1% हिस्सेदारी है जिसे वह बेचने पर विचार कर रहा है ।


अंबुजा की सीमेंट क्षमता 31 मिलियन मीट्रिक टन


होल्सिम हाल ही में अपनी गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेच रहा है। सितंबर में अपनी ब्राजीलियाई इकाई को 100 अरब डॉलर में बेच रहा है और जिम्बाब्वे में अपने व्यवसाय की बिक्री की योजना बना रहा है । कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 1983 में स्थापित, अंबुजा सीमेंट की क्षमता 31 मिलियन मीट्रिक टन है। भारत में इसके छह एकीकृत विनिर्माण संयंत्र और आठ सीमेंट प्रोसेसिंग  यूनिट्स हैं।
वहीं अडानी समूह की प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की दो सीमेंट कंपनियां हैं । अडानी समूह ने जून 2021 में अडानी सीमेंट लिमिटेड की स्थापना की थी ।


By : Ashish Kumar

Post a Comment

0 Comments