बिहार
बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देखी जा सकती है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से टैक्स घटाने की अपील की है।
वहीं बिहार में पिछले दिनों एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। हालांकि, यह मामूली इजाफा पेट्रोल में 0.08 जबकि डीजल में भी इतने ही पैसे प्रति लीटर का है जिससे की पटना में पेट्रोल 116 रुपये 23 पैसे जबकि डीजल 101 रुपये 06 पैसे बिक रहा है। अब अगर राज्य सरकार प्रधानमंत्री के बातों पर अमल करती है तो बिहार में पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी आ सकती है।
बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से पेट्रोल-डीजल का टैक्स घटाने की अपील की है। पीएम ने कहा कि कई राज्यों ने टैक्स में कटौती की इस कारण लोगों को राहत मिली लेकिन कुछ राज्यों ने ऐसा नहीं किया इस कारण लोग परेशान हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम नीतीश कुमार समेत कई राज्यों के सीएम शामिल रहे।
बता दें कि 22 मार्च से छह अप्रैल के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो गया। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से यह सिलसिला चल रहा है। लेकिन 6 अप्रैल को वृद्धि के बाद यह सिलसिला थम गया है ।
0 Comments