Ticker

6/recent/ticker-posts

आईपीएल (IPL) का पूरा इतिहास ! देखें आईपीएल से जुड़ी सभी जानकारी

स्पोर्ट्स ।

2007 में महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की कमान दी गई । धोनी ने इस कमान को संभालते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में टीम को जीत दिलाई ।

इसके बाद टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बीसीसीआई ने एक नई शुरुआत की जिसका नाम था भारतीय इंडियन प्रीमियर लीग यानी आपका पसंदीदा IPL ।

बीसीसीआई ने 2008 में लीग की शुरुआत की जिसमें सबसे पहला काम टीम बनाने का था और फिर इन टीमों के फ्रेंचाइजी को बेचना था । जिस व्यक्ति ने अधिक बोली लगाई उन्हें फ्रेंचाइजी मिल गई, शुरुआत में 8 टीम बनाई गई थी जो  बढ़ते सालों के साथ बड़ी भी और घटी  भी। 

 1.सुपर किंग्स 2. डेक्कन चार्जर्स 3. कोलकाता नाइट राइडर्स 4. मुंबई इंडियंस 5. किंग्स इलेवन पंजाब 6. देलही डेयर डेविल्स 7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 8. राजस्थान रॉयल्स

पहला आईपीएल 2008 में 18 अप्रैल से 1 जून के बीच खेला गया और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए । राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंचने वाली टीम थी जिनके बीच मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था चार विकेट से चेन्नई को हराते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले आईपीएल का खिताब जीता। उस वक्त राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन शेन वारेन थे और CSK के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी थे।
2022 में आईपीएल के 15 सीजन को 26 मार्च से लेकर 22 मई तक खेला जाएगा  । 2022 में दो नई टीमों को भी जोड़ा गया है
1. गुजरात  टाइटन्स जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या है  और कोच आशीष नेहरा है। जबकि मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है और घरेलू स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।
2. लखनऊ सुपर जेंट्स के कप्तान केएल राहुल है और इसके मालिक संजीव गोयंका के स्वामित्व वाला आरपीएसजी ग्रुप है ।

आईपीएल 2022 की पुरस्कार राशि विजेता के लिए 10 करोड़ रुपये, उपविजेता के लिए 6.25 करोड़ रुपये और प्लेऑफ चरण के लिए क्वालीफाई करने वाली दो अन्य टीमों के लिए 4.375 करोड़ रुपये होगी।

आईपीएल खिताब जीतने वाली टीमों के नाम

विजेता टीम मैच जितने का वर्ष मैच जीती
राजस्थान रॉयल्स 2008
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद 2009
चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011,2018 3
कोलकाता नाइट राइडर्स 2012, 2014
मुंबई इंडियंस 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद 2016

Post a Comment

0 Comments