रविवार को 6.9 की त्रिविता के भूकंप से ताइवान की धरती कांप उठी , यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप के झटकों की शुरवात शनिवार को रात 9:41 से हुई जहां ताइवान के पूर्वी काउंट ताईतुग में 6.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया इसके बाद इसी जगह पर दोपहर में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया ।
24 घंटे के भीतर 50 झटको से दहला ताइवान
24 घंटे के भीतर ताइवान में 50 हटके महसूस किए गए जिनमें 6.8 , 6.4 , 7.2 के भयानक झटके थे ।
भूकंप से हुए तबाही की तस्वीरें भी सामने आई जिसमें देखा गया की बड़ी बड़ी बिल्डिंग से धराशाई हो गई हैं, सड़कें टूट गई है, ब्रिज गिर गए हैं ट्रेन पटरी से उतर गई हैं और रेलवे प्लेटफार्म भी क्षतिग्रस्त हुआ है जिसके कारण रेलवे संचालन भी प्रभावित हुआ है।
सुनामी का अलर्ट
यूएस पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने इन भूकंप के बाद ताइवान में सुनामी का अलर्ट जारी किया इसी के साथ जापान के मौसम विभाग ने भी 3.2 फीट ऊंची लहरों वाली सुनामी की चेतावनी जारी की है क्योंकि उसके ओकिनावा में भूकंप आ चुका है।
By : Prabha Dwivedi
0 Comments