Ticker

6/recent/ticker-posts

गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, ऐसे की थी शुरुआत....

गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, और इसी के साथ इस मुकाम पर पहुंचने वाले  एशिया के पहले व्यक्ति भी बन गए हैं । अब इनके आगे केवल टेस्ला के मालिक एलन मास्क ही है जो अभी दुनिया के सबसे अमीर आदमी है ।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक अडानी 147 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 2.12 अरब डॉलर की गिरावट आई। लेकिन ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की नेटवर्थ में 2.74 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए। इस साल अडानी की नेटवर्थ में 70.3 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि बेजोस की नेटवर्थ 45.5 अरब डॉलर गिरी है। दोनों की नेटवर्थ में करीब तीन करोड़ डॉलर का अंतर है।
साल की शुरूआत मे  अडानी अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर थे,  वह फरवरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुकेश अंबानी (Reliance Industries) को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े रईस बने थे। और पूरे साल अदानी अमीरों की लिस्ट में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ते हुए आज दूसरे आस्थान पर आ बैठे है ,  ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा की अगर ऐसी ही तेजी से बढ़ोतरी होती रही तो जल्द ही अदानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे ।  

अडानी एंटरप्राइजेज की शुरुआत

अडानी ने 1988 में अडानी एंटरप्राइजेज की शुरुआत की थी। तब इसका नाम अडानी एक्सपोर्ट्स था। उन्होंने कमोडिटीज ट्रेडिंग बिजनस से शुरुआत की थी। आज उनका ग्रुप कोल से लेकर पोर्ट्स, मीडिया, सीमेंट, एलुमिना और डेटा सेंटर तक के कारोबार में है। यह ग्रुप देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर पोर्ट और एयरपोर्ट ऑपरेटर है। साथ ही सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (City Gas Distribution) और कोल माइनिंग में भी यह पहले नंबर पर है। अडानी ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी पर 70 अरब डॉलर निवेश की भी घोषणा की है।

2000 करोड़ रुपये का उछाल 
class="separator" style="clear: both; text-align: center;">

इस साल अडानी की नेटवर्थ में 70.3 अरब डॉलर की तेजी आई है। यानी इस साल रोजाना उनकी नेटवर्थ में 2,000 करोड़ रुपये का उछाल आया है। अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में अप्रैल 2020 से 1000 फीसदी तक तेजी आई है।  देश का सबसे वैल्यूएबल बिजनस ग्रुप (most valuable business group) बन गया है। इस ग्रुप का मार्केट कैप 20.74 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 260 अरब डॉलर पहुंच गया है।



By : Prabha Dwivedi

Post a Comment

0 Comments