(Photo Credit: Instagram @JahanviShekhar)
आज है भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन , मोदी जी आज 72 साल के हो गए ।
इस मौके को खास बनाने के लिए बीजेपी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम करने वाली है जो ,17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगी इस बीच बीजेपी सेवा पखवाड़ा’ मनाने का प्लान किया है। इन प्रोग्रामों को 3 भागों में बांटा गया है। पहला- सेवा का कार्यक्रम और ब्लड डोनेशन कैम्प, दूसरा- फ्री हेल्थ चेक अप, तीसरा- दिव्यांगों को उपकरण देने और वैक्सीनेशन में हेल्प।
सेवा पखवाड़ा’ को सुचारू ढंग से चलाने के लिए राजस्थान में 6 सदस्य कमेटी भी बनाई गई है ।
नामीबिया से आठ चीते लाए गए
इस दिन की सबसे खास ये बात है की आज भारत में नामीबिया से आए आठ चीतों की अगवानी करेंगे।
नामीबिया की राजधानी विंडहोक से एक चार्टर्ड हवाई जहाज से आठ चीतों को भारत लाया गया। इनमें तीन नर चीते और पांच मादा चीते हैं। फिर जयपुर से चार्टर्ड हेलीकॉप्टर के जरिए इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाया गया जहां मोदी जी मौजूद रहे ।अब इन चितो को एक महीने तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अतीत हमें सुनहरे भविष्य का मौका देता है। चीते मानव मूल्यों से अवगत कराएंगे। हमारे वैज्ञानिकों ने साउथ अफ्रीका और नामीबिया के एक्सपर्ट के साथ मिलकर काम किया। पूरे देश में चीतों के लिए वैज्ञानिक सर्वे किया गया। आज हमारी वो मेहनत परिणाम के रूप में हमारे सामने है। जब प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण होता है तब हमारा विकास समृद्ध होता है। कूनो नेशनल पार्क में जब चीते दौड़ेंगे तो यहां का इकोसिस्टम बढ़ेगा। यहां टूरिज्म, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
तमिलनाडु में बांटे जाएंगे सोने के सिक्के
मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर तमिलनाडु सरकार ने एक ऐलान किया है कि 16 सितंबर को होने वाले सभी बच्चों को सोने के सिक्के बांटे जाएंगे इसके लिए भाजपा ने आरएसआरएम अस्पताल चेन्नई को चुना है।
रेस्टोरेंट पेश करेगा ’56 इंच की थाली’
PM के जन्मदिन पर लुटियंस दिल्ली के एक रेस्तरां में 10 दिनों तक 56 इंच की थाली परोसी जाएगी। दो लकी विजेताओं को केदारनाथ मंदिर जाने का भी मौका मिलेगा। कनॉट प्लेस में स्थित आर्दोर 2.1 रेस्तरां के मालिक सुवीत कालरा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उनके जन्मदिन पर 56 इंच की एक थाली परोसी जाएगी।
By : Prabha Dwivedi
0 Comments