Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी केविवि में एडमिशन को लेकर अभाविप ने जारी किया हेल्पलाइन


मोतिहारी ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई) द्वारा CUET 2022 के आधार पर एडमिशन लेने जा रहे अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी किया गया है ।
हेल्पलाइन विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों  और विभागों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ।

हेल्पलाइन कुछ इस प्रकार है :


Commerce & Managament - मंगल सिंह (6396357457)


CS & ICT (CS & Media) - आशीष कुमार (9572294100)


Education - कुणाल सिंह (6204362586)


Life Sciences - रामप्रवेश कुमार (7549702017)


Humanities & Language - जय कुमार (7838670431)


Social Sciences - अमन कुमार (7480859286)


Physical Sciences - रवि पांडेय (9122493958)



अभाविप बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख जहान्वी शेखर ने कहा कि परिषद सदैव ही विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रहती है । इस वर्ष महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन CUET 2022 के माध्यम से लिया जा रहा है जिसकी वजह से विद्यार्थी देश के विभिन्न राज्यों से यहां आएंगे । ऐसे में विद्यार्थियों को काउंसलिंग और एडमिशन में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयासरत है ।
अभाविप के विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष मंगल सिंह ने कहा कि परिषद नवागंतुक विद्यार्थियों के हर संभव सहायता के लिए कार्य कर रही है । काउंसलिंग और एडमिशन संबंधी किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी अभाविप महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई से संपर्क कर सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments