Ticker

6/recent/ticker-posts

सैफ की फिल्म आदिपुरुष को बिहार में बैन करने की मांग ! देश भर में हो रहा विरोध...

प्रभास और सैफ अली खान के फिल्म आदि पुरुष के टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर विरोध चालू हो गया है ।  इस फिल्म में दर्शाए गए रावण और हनुमान जी पर बहुत बड़े सवाल उठ रहे हैं।
यूं तो इस फिल्म का इंतजार बहुत समय से था, जैसे ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया उसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर लीड एक्टर्स खासतौर पर सैफ अली खान के रावण लुक की सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई । ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा कि रावण है या खिलजी , रावण के लुक में आए सैफ अली खान पर सवाल खड़ा होने लगा कि इन्हें मुगलिया सल्तनत की तरह क्यों दर्शाया गया है  और आखिर क्यों हिंदू के भावनाओं के साथ खेला जा रहा है ।

बिहार में बैन करने की मांग 
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म में राम भक्त हनुमान के पहनावे पर आपत्ति जताई है । इसके कुछ समय बाद बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने भी बयान दिया । उन्होंने मांग की है कि हिंदुओं की भावना आहत हो रही है इसलिए आदि पुरुष को बिहार में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए ।

चक्रपाणि महाराज ने जताई नाराजगी
अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने फिल्म में सैफ अली खान के लुक की निंदा करते हुए कहा ‘भगवान शिव के भक्त लंकापति रावण की भूमिका में सैफ अली खान का ऐसे चित्रण किया गया है।  जैसे वह आतंकी खिलजी चंगेज खान या औरंगजेब है ना तो शिवभक्त लंकेश के माथे पर तिलक है और नाथूपुर हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’ ।
 
बीजेपी प्रवक्ता ने भी किया विरोध
चक्रपाणि के अलावा बीजेपी की प्रवक्ता मालविका अविनाश ने भी अपनी एक पोस्ट में फिल्म में सैफ अली खान के रुख की आलोचना की है।




By : Prabha Dwivedi 

Post a Comment

0 Comments