फोटो- सम्मानित करने के बाद पत्रकारों के साथ
खड़े जिला पार्षद
सीवान/दरौंदा।
प्रखंड के विभिन्न अखबार, टीबी चैनल एवं पोर्टल के पत्रकारों को दीपावली पर जिला पार्षद धर्मेन्द्र कुमार यादव उर्फ छुन्नी बाबू ने पत्रकारों को दीपावली एवं महापर्व छठ के अवसर पर रविवार को अपने कार्यालय पर सम्मानित किया.
इस दौरान जिला पार्षद छुन्नी बाबू ने कहा कि भारतीय पत्रकारिता का बेहद गौरवशाली और गरिमामयी इतिहास रहा है. देश की आजादी के आंदोलन में भी पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. यदि पत्रकार पूरी ईमानदारी, लगनशीलता व कर्मठता से आगे बढ़ते रहें तो उन्हें सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता.
ईमानदारी के साथ काम करने वाले लोगों के साथ परमात्मा सदैव साथ रहते हैं. पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं. समाज में फैली कुरीतियों को किस प्रकार रोका जाए इस ओर जनता को जागरूक करते हैं.
उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी मौसम हो, हर मौसम में वे समाचार का संकलन कर लोगों तक पहुंचाते हैं. यही है जो समाज और देश को एक नई दिशा की ओर ले जाते है. जिला पार्षद ने पत्रकार तरुण ठाकुर, रवीन्द्र कुमार गुप्ता, ब्रजेश तिवारी, राजीव कुमार भारती, आशुतोष प्रसाद, रोहित रंजन उर्फ गोलू को सम्मानित किया.
0 Comments