- कुल 6 काउंसिल सदस्य में 5 सीट पर अर्जेश राज टीम जीता
पटना
बिहार प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित किया गया और प्रमाण पत्र दिया गया। इसमे अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जेश राज श्रीवास्तव के नेतृत्व वाले पैनल छः सीटो में से पांच सीट पर कायम रहें। पटना हाई कोर्ट के देखरेख में 17साल बाद 14-18 नवंबर के बीच मतदान कराया और 19 नवंबर को मतगणना किया गया और 21 नवंबर को प्रमाण पत्र दिया गया।
बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल का चुनाव ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रक्रिया से चुनाव कराया गया।
अर्जेश राज को 539, अभितोष राणा 462, प्रकाश कुमार झा 393, सतीष शंकर पाठक 383, मनीष कुमार - 374 वोट आया। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पैनल ने छः सीटों में से पांच सीटों पर कब्जा बरकरार रखा। इस पर सभी फार्मासिस्ट ने खुशी जताई। मतपत्रों की गिनती में फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जेश राज श्रीवास्तव को सर्वाधिक 593 वोट मिला और वे पहले स्थान पर रहे । जिसके आधार पर उनके पैनल को जीत हासिल हुई।
प्रदेश महासचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि बिहार फार्मेसी काउंसिल को पारदर्शी बनाएंगे। कार्यकाल में काउंसिल में पंजीकरण के लिए फार्मासिस्टों को परेशानी नहीं होगी।
बिहार फार्मेसी काउंसिल में छात्रों को देखते हुए सारी परेशानी को दूर किया जायेगा। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद कुमार निराला, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, विशाल कुमार मिश्रा, दिव्यांशु राज, धीरेंद्र, रौशन, कमलेश ठाकुर, अशीष, सुयेश, प्रियरंजन और अमरेंद्र जीत पर प्रसन्नता जताकर पैनल की जीत पर बधाई दी।
0 Comments