Ticker

6/recent/ticker-posts

फाइलेरिया से बचाव हेतु एमडीए कार्यक्रमों पर स्कूली बच्चों को दी गई जानकारी


- फाइलेरिया से बचाव हेतु एमडीए कार्यक्रम 12 दिसंबर से स्वास्थ्य विभाग कि ओर से शुरू हो रही

 

गोपालगंज जिला के अंतर्गत बरौली प्रखंड के देवापुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में स्कूली छात्र एवं छात्राएं को फाइलेरिया यानी हाथी पाव बीमारी पर पीसीआई के आरएमसी बच्चू आलम के द्वारा जन जागरूकता की गई साथी ही यह भी बताया गया कि फाइलेरिया यानी हाथीपांव बीमारी जोकि संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर  के काटने से होने वाला यह रोग है इस रोग से बचाव हेतु 12 दिसंबर 2022 से स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार की ओर से ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर यानी आशा दीदी ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका दीदी की ओर से फाइलेरिया यानी हाथी पांव बीमारी से बचाव हेतु दवा Dec एवं अल्बेंडाजोल की गोली 2 साल से कम उम्र के बच्चे ,गर्भवती महिलाएं एवं असाध्य रोग से प्रीत व्यक्तियों को छोड़कर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन अपनी उपस्थिति में कराएंगी फाइलेरिया के लक्षण चार स्थान पर प्रकट होता है ,पैर, हाइड्रोसील में सूजन दाया बाया किसी भी हाथ में एवं महिला के  स्तन में फाइलेरिया होता है ।

इसका लक्षण आने में तकरीबन 5 से 15 साल का समय लगता है ।इसलिए इस बीमारी को शुरुआती दौर में नहीं पता चलता है जिसके लेकर लोग हाथीपांव से ग्रसित हो जाते हैं,। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सिराजुल हक अंसारी दिलीप कुमार रवि शंभू सिंह अरविंद उपाध्याय रेखा कुमारी ज्ञानती कुमारी एवं सिंधु देवी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments