Ticker

6/recent/ticker-posts

कालाजार और फलेरिया उन्मुनल को लेकर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन...


गोपालगंज के बरौली प्रखंड के रूपनछाप और बढेया गाँव में पी सी आई के मध्यम से कालाजार और फलेरिया उन्मुनल के लिए नुक्कड़ नाटक गोपालगंज को कालाजार और फलेरिया मुक्त बनाना है को दिखाया गया। इस नाटक में उत्तर प्रदेश से आये कलाकारों ने हिस्सा लिया। 

नाटक में कालाजार और फलेरिया के लक्षण बचाव और सरकार की तरफ से ईलाज और बचाव के लिए किये जा रहे प्रयास को आसान भाषा में नाटक के मध्यम से लोगों के बीच रखा। इस नाटक  के दौरान पी सी आई के आर एम सी बच्चू आलम, डीसी तरुण कुमार ठाकुर, आशा फेसिलेटर संगीता देवी, आशा गुप्ता, गायत्री देवी, जीविका की सीसी गुड़िया कुमारी बुक कीपर किरण देवी जीविका से रंजू देवी आदि समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

वही नाटक में शेखर सिंह पूनम सिंह  साबिता सिंह मनोज सिंह तनमय सक्सेना और अभिषेक प्रजापति ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments