Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुराज यात्रा का गहई में भव्य स्वागत

ढाका, 8 दिसंबर 22
ढाका प्रखंड के गहई में  रंगकर्मी सिकंदर-ए-आज़म के नेतृत्व में गहई पंचायत के युवाओं द्वारा सामूहिक प्रयास एव पी0 के0 यूथ क्लब के सदस्यों द्वार प्रशांत किशोर का भभ्य स्वगात किया गया । छोटकी गहई में सभा को संबोधित कर युवा एव आम जनता से अपील किया कि बेगैर सामुहिक प्रयास  के बदलाव नही किया जा सकता है इस लिए इस अभियान के तहद सही लोगो को एक मंच पर लाकर बदलाव करना मेरी मकसद है । रंगकर्मी सिकन्दर-ए-आज़म ने कहा कि हम गरीबो के लिए सरकार नही सोचती क्यों कि हम खुद अपने लिए नही सोचते संगठित होकर ही बदलाव सम्भव है । 
इस अवसर पर राजकुमार सिंह,अखिलेश कुमार,अनिल कुमार,मुन्ना कुमार,अक्षय कुमार,शम्भू सिंह,सतेन्द्र कुमार,धर्मेन्द्र सिंह,रामसजन सिंह,सनाउल्लाह अंसारी,कुमार सरोज सिंह,ब्रजकिशोर सिंह,रंजय कुमार,बसीर अंसारी,धीरज कुमार उर्फ बड़ा बाबू,हासिम,सदाम,ताराचंद साह, चंदन,रामाधार साह,जितेन्द्र कुमार,मुकेश राम, संजय महतो,हरिओम,आश्मोहमद अंसारी, बच्चू आलम ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments