Ticker

6/recent/ticker-posts

केविवि के शिक्षक एवं शोधार्थी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित

मोतिहारी।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ.बुद्धि प्रकाश जैन,   सहायक प्रोफेसर, जूलॉजी विभाग ने बायोसाइंसेज और बायोटेक्नोलॉजी 2023 (आईसीएबीबी2023) के एडवांसमेंट के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में "विभिन्न चरणों के स्तन कैंसर रोगियों से सीरम की हेमेटोलॉजी और जैव रासायनिक रूपरेखा" शीर्षक से अपना शोध प्रस्तुत किया। जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा में आयोजित सम्मेलन में  डॉ. जैन ने शोध पत्र के मौखिक प्रस्तुति (संकाय अनुभाग) में  अव्वल रहें और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही स्मृति श्रिया, पीएचडी रिसर्च स्कॉलर, जूलॉजी विभाग ने भी पोस्टर प्रेजेंटेशन में पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने "स्तन कैंसर के विभिन्न चरणों से सीरम का प्रोटीन विश्लेषण" पर अपनी प्रस्तुति दी थी ।
एमजीसीयूबी के माननीय कुलपति प्रो आनंद प्रकाश, डीन स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो अंतरण पाल, जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रणवीर सिंह और जूलॉजी विभाग के सभी संकाय सदस्यों ने खुशी व्यक्त की और डॉ.बुद्धि प्रकाश जैन को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं  दी।  साथ ही शोधार्थी स्मृति श्रिया को भी कुलपति एवं विभाग के  शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

Post a Comment

0 Comments