मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि में 74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडोंतोलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम विवि के मुख्य परिसर गांधी भवन, बनकट में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ केविवि के कुलपति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं झंडोंतोलन से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने अपने वक्तव्य में सभी शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारी गणों, एवं विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाइयाँ देते हुए कहा कि आज का यह दिन देश के लिए जज्बा दिखाने का दिन है। भाषण की शुरुआत उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए की, साथ ही युवाओं को अपनी अहंकार, आवश्यकता एवं जातीय स्वभाव से उपर उठकर देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। अपने भाषण में उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाते हुए छात्रों को संविधान के गौरव एवं अहमियत को भी बताया|
उन्होंने कहा की एक शिक्षक के ऊपर बहुत सारी जिमेदारियां होती है, राष्ट्र निर्माण में हमारी बहुत बड़ी भूमिका है। हमें अपने आप को एक रोल मॉडल की तरह छात्रों के सामने प्रस्तुत करना चाहिए, जिससे उनके मन में भी वही ललक जगे, जो हमारे शहीदों के मन में थी। सस्टेनेबल डेवलपमेंट की बात करते हुए कुलपति महोदय ने कहा की आधुनिकता की रेस में हम पश्चिमी देशों को कॉपी करने में लग गए हैं और आज उसका असर हमारे साथ-साथ पूरा विश्व झेल रहा है। हमारी जो परंपरागत ज्ञान अर्जन के तरीके थे, उस राह को छोड़कर हम ऐसे राह को पकड़ लिए हैं जो एक बर्बादी का कारण है। जैसे कि अगर भारत जैसे देश में पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, तो यह बहुत बड़ी विडंबना है। हमें पुराने मॉडल पर लौट के आना चाहिए। इसमें विश्वविद्यालयों के साथ-साथ शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। उन्होंने विवि के युवा शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को सच्चे देशभक्त और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी बनाने के लिए आह्वान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शोधार्थी सुप्रभा डे शैक्षणिक अध्ययन विभाग ने सरस्वती बंदना से की। शास्त्रीय नृत्य, सामुहिक देशभक्ति गीत जैसे कार्यक्रम स्नातक, स्नाकोत्तर एवं पी.एचडी के छात्रों ने प्रस्तुत किया| जहाँ सुप्रभा डे की सरस्वती वंदना से सबका मन प्रसन्न हुआ वहीं वाणिज्य विभाग के छात्र आदित्य कुमार और प्रियम देव ने "संदेशे आते हैं" और "रंग दे बसंती चोला" जैसे गीतों को अपनी आवाज़ में गा कर सभी को मंत्रमुग्ध किया| अंग्रेजी़ विभाग की छात्राएँ संजना एवं सुमेधा भट्टाचार्य शास्त्रीय नृत्य से सबका मन मोह लिया | देशभक्ति गीतों से परिसर गुंज उठा |
धन्यवाद ज्ञापन गाँधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने गणतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विवि परिवार के सभी शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापन की। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार सिंह और शैक्षणिक अध्ययन विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने की।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की दिशा में विवि के सभी संकाय अध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में विवि प्रशासन डॉ. सच्चिदानंद सिंह (ओएसडी), प्रो. पवनेश कुमार, प्रो. प्रणवीर सिंह, प्रो. संतोष त्रिपाठी, प्रो. बृजेश पाण्डेय, प्रो. शहाना मजूमदार , प्रो. विकास पारीक, प्रो. सुनील महावर, डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ. सुष्मिता , डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव आदि शिक्षक, जनसम्पर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, कर्मचारीगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।
0 Comments