Ticker

6/recent/ticker-posts

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्तिमय एवं देशभक्ति की गूंज


-मोतिहारी के रघुनाथपुर स्थित एनके सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती पूजा सह नवी वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित

मोतिहारी। एनके सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. जिससे वहां मौजूद दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए. कार्यक्रम में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ परमात्मा कुमार मिश्र एवं डॉ सुनील दीपक घोड़के बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। विद्यालय के निदेशक एनके वर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
बतौर मुख्य अतिथि डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने  बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए नृत्य, गीत और कला प्रस्तुतियों को सराहा ।  उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में संस्कृति और अच्छी परम्परा का बोध होता है। डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने कहा कि शिक्षा के साथ इस तरह के रचनात्मक आयोजन से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा विकसित होती हैं।
 कार्यक्रम की शुरुआत मयूरी, मान्या,अनुष्का,संजना, सौम्या,खुशी,चांदनी,जिया के सामूहिक स्वागत गान से हुई।अंजली,महक,सिमरन, सरस्वती,रूपा,परिधि ने झांसी की रानी का शानदार प्रदर्शन किया। जबकि हर्षित उत्तम, वंश,आदित्य,किशन एवं अन्य बच्चों ने अदभुत प्रदर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।  कार्यक्रम में सहभागी बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से निदेशक एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. वही कार्यक्रम का संचालन सुभम कुमार वर्मा के द्वारा किया गया.विद्यालय के प्राचार्य प्रियरंजन कुमार श्रीवास्तव एवं नामांकन प्रभारी डॉ अनु राय के देखरेख में रौशन राज (नृत्य प्रशिक्षक) के द्वारा बच्चों की तैयारी करवाई गई. इस मौके पर  शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावकगण, आकाश कंप्यूटर संस्थान बलुआ टाल एवं रघुनाथपुर के सहयोगी एवं हजारों की संख्या में दर्शक व अभिभावक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments