मोतिहारी ।
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार के मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो.प्रसून दत्त सिंह को माननीय राज्यपाल द्वारा
वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा की चयन समिति का सम्मानित सदस्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रो.आनंद प्रकाश(माननीय कुलपति,महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार) ने शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार के गौरवान्वित होने का क्षण है।
प्रो.प्रसून दत्त सिंह शोध पत्रिका दृष्टिकोण के संपादक हैं। संस्कृत साहित्य एवं काव्यशास्त्र,वैदिक साहित्य,भारतीय दर्शन एवं काव्यशास्त्र प्रो.सिंह की रुचि एवं विशेषज्ञता के क्षेत्र हैं। प्रो.प्रसून दत्त सिंह ने 13 मौलिक पुस्तकों एवं 50 से अधिक शोध पत्रों के सृजन,प्रकाशन के साथ विभिन्न संगोष्ठियों,कार्यशालाओं एवं वैचारिक सभाओं को संबोधित किया है। प्रो.सिंह ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग,नई दिल्ली द्वारा वित्तपोषित तीन शोध परियोजनाओं के सफल संचालन के साथ दस से अधिक एम.फिल.एवं पीएच.डी. शोधकार्य को निर्देशित किया है।
"सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान"(Youth World Bihar,2021), "संस्कृत भूषण सम्मान"(Uttar Pradesh Sang,Jamshedpur,2016) से सम्मानित प्रो.प्रसून दत्त सिंह ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि सीखने की यात्रा में इन भूमिकाओं से जुड़कर जीवन दृष्टि का विस्तार होता है।
0 Comments