चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेनुआ निवासी श्री संतोष तिवारी के पुत्र नवीन तिवारी अब गंगा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री होंगे। वाराणसी में आयोजित गंगा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नवीन तिवारी को अगले 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व दिया गया। इससे पूर्व में नवीन गंगा महासभा के बिहार झारखंड के प्रदेश महामंत्री थे। इसके साथ ही नवीन गंगा महासभा के मीडिया का कार्य भी देखेंगे। वाराणसी में यह घोषणा गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री दंडी सन्यासी पूज्य स्वामी जीतेंद्रानन्द सरस्वती ने की।
नवीन तिवारी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में मीडिया अध्ययन विभाग के पी-एचडी शोधार्थी हैं। नवीन तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा गढ़वा के ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल से हुई है। नवीन ने गढ़वा शहर के एस एस जे एस नामधारी कॉलेज से स्नातक किया है। नवीन गंगा महासभा से पूर्व कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं।
इस अवसर पर नवीन तिवारी ने कहा कि संगठन ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को इस लायक समझा उसके लिए मैं गंगा महासभा के देशभर के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। गंगा महासभा पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा 1905 में स्थापित संगठन है जो मां गंगा, प्रकृति और संस्कृति के लिए कार्य करती है। वर्ष 1916 में मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के अंग्रेजों और गंगा महासभा के बीच समझौता हुआ था। गंगा महासभा एक वर्ष के अंतराल पर अखिल भारतीय संत समिति, श्रीकाशी विद्वत परिषद के साथ मिलकर संस्कृति संसद का आयोजन करती है।
इस अवसर पर नवीन तिवारी को बधाई देने वालों में गंगा महासभा बिहार झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मचंद पौद्दार, संयुक्त महामंत्री श्वेतांक गर्ग (पलामू), संयुक्त महामंत्री राहुल कुमार (पटना), अनिमेष चौबे,प्रो आशीष वैद्य, युवा नेता पंकज चौबे, वरिष्ठ आलोचक राजीव भारद्वाज, अभिनेता दिव्यप्रकाश शुक्ला के नाम शामिल हैं।
बैठक के दौरान गंगा महासभा की संगठनात्मक नियुक्तियाँ की गईं जिसमें संरक्षक जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज (जोशी मठ), जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज (काँची मठ), जगद्गुरु माधवाचार्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ जी महाराज (उडुपी), जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य जी महाराज। मार्गदर्शक- जस्टिस गिरधर मालवीय जी, इंद्रेश कुमार जी। अध्यक्ष- प्रेमस्वरुप पाठक (बदायूँ)। कार्यकारी अध्यक्ष- वागीश पाठक (बदायूूँ)। उपाध्यक्ष- संजय गुप्त (दिल्ली), प्रो. ओमप्रकाश सिंह (काशी), शांति स्वरुप वर्मा जी ‘माधव’ (मुजफ्फरपुर), श्रीमती विजयश्री सिंह (काशी), श्री राजेश प्रताप सिंह (काशी), महामंत्री- स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती जी, महामंत्री संगठन- गोविन्द शर्मा। कोषाध्यक्ष- अखिलेश खेमका (काशी), बिन्नी गोयल (दिल्ली)। राष्ट्रीय मंत्री- विनय तिवारी (काशी), राजेश राय (दिल्ली), इंजी. धीरज सक्सेना (बदायूँ), डॉ. माध्वी तिवारी (काशी), प्रो. हरिशंकर कंसाना (मध्य प्रदेश), नवीन तिवारी (गढ़वा)। राष्ट्रीय कार्यसमिति- एडवोकेट गौरी शंकर प्रसाद, (मुजफ्फरपुर), डॉ. विश्वनाथ दूबे, (काशी), श्री सुनील किशोर द्विवेदी (काशी), (इंजी.) गौतम पाण्डेय (बेंगलुरु), डॉ. नवीन मिश्रा, (काशी), डॉ. मनीष त्रिपाठी, इंजी. विद्यानंद तिवारी (दिल्ली), संजय रॉय शेरपुरिया (दिल्ली)। प्रांतीय नियुक्तियों में बिहार झारखंड के लिए श्वेतांक गर्ग (झारखंड) एवं राहुल कुमार (बिहार) संयुक्त महामंत्री होंगे। इसके अलावा सभी प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् के पदेन सदस्य होंगे।
0 Comments