जेयूएसएनएल के सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक अवधेश कुमार सिंह बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के निदेशक (परिचालन) नियुक्त किए गए हैं। इसकी जानकारी ऊर्जा विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऊर्जा विभाग, बिहार सरकार के विज्ञापन के आलोक में बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड की अनुषंगी कंपनियों जिसमें बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए निदेशक (परिचालन) एवं निदेशक (परियोजना) के पद हेतु मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में दिनांक 03.03.2023 को आयोजित चयन समिति के समक्ष हुए साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत लोहागिर गाँव के निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र अवधेश कुमार सिंह झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत थे। 31 दिसंबर 2022 को इस पद से रिटायर हुए थे।
0 Comments