- भारतीय शिक्षण मंडल का ५४ वां स्थापना दिवस
मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में भारतीय शिक्षण मंडल का ५४ वां स्थापना दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय परिसर में मनाया गया। भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। एमजीसीयूबी इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो आनंद प्रकाश, भारतीय शिक्षण मंडल उत्तर बिहार के प्रांत अनुसंधान प्रकोष्ठ प्रमुख प्रो संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रांत शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रमुख प्रो विकास पारीक, प्रांत वि.वि ईकाई प्रमुख डॉ. साकेत रमण, एमजीसीयूबी ईकाई के वि. वि. शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. युगल किशोर दाधीच, वि. वि. प्रकाशन प्रमुख डॉ. मुकेश कुमार, प्रो प्रसून दत्त सिंह ने विचार व्यक्त किए।
स्वागत उद्बोधन देते हुए एमजीसीयूबी ईकाई अध्यक्ष प्रो शिरीष मिश्रा ने सभी आगत अतिथियों का अभिनंदन किया साथ ही उन्होंने भारतीय शिक्षण मंडल एमजीसीयूबी ईकाई के द्वारा आयोजित पिछले दो वर्ष की गतिविधियों का उल्लेख किया। ध्येय श्लोक एवं ध्येय वाक्य वाचन के साथ
कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह मंत्री नवीन तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एमजीसीयूबी ईकाई के मंत्री प्रो. सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया। प्रार्थना एवं शांति मंत्र की ज़िम्मेदारी
जिला सह संयोजक महिमा कश्यप ने निभाया।
अपने संबोधन में माननीय कुलपति प्रो आनंद प्रकाश ने कहा कि भारत की ज्ञान परम्परा को आगे ले जाने में भारतीय शिक्षण मंडल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है । हमारे वेद, पुराण उपनिषदों में भारतीय ज्ञान परम्परा की इतनी विस्तृत चर्चा की गई है कि अगर हम उसको ठीक से समझ लें तो कुछ भी आउट ऑफ द बॉक्स खोजने की जरूरत नहीं होगी। हम इनसाइड द बॉक्स ही सबकुछ प्राप्त कर लेंगे। बीएसएम इसको राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ छात्र छात्राओं की भारतीय संस्कृति केंद्रित अकादमिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सफल होगा ऐसा मेरा विश्वास है। यदि हम पुनः विश्वगुरु बनना चाहते हैं तो भारतीय ज्ञान परम्परा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता होगी। मैकाले की शिक्षा पद्धति नौकर बनाने के उद्देश्य से लाई गई थी। भारत ने अपने ज्ञान के माध्यम से पूरे विश्व को दिशा दी है।
इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल के डॉ परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. सुनील घोड़के, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. स्नेहा चौरसिया, डॉ. अमित मिश्रा, नीरज सिंह , गौरव कुमार, अवनीय द्विवेदी, पंकज कुमार , विक्की श्रीवास्तव, विशाल कुमार, देवाशीष, मनीष, विनीत, देवाशीष कुमार यादव, रक्षित, रौशन, केशव, अभिनव, सुजीत, सचिन, कौशल, फ़ातिमा, अफ़साना
एवं आकाश पांडेय समेत विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय परिसर के शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments