Ticker

6/recent/ticker-posts

द केरल स्टोरी की असली सच्चाई, आखिर विरोध के बाद भी क्यों रिलीज हो गई



 भारत के प्रचलित और ज्वलंत मुद्दों में से एक मुद्दा लव जिहाद भी है. यह मुद्दा धार्मिक है लेकिन इसे राष्ट्रीय मुद्दा भी राजनैतिक पार्टियों और मीडिया द्वारा बना दिया गया हैं. लव जिहाद मतलब मुस्लिम लड़का जान बूझकर हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाते है. प्यार की नाटक करते है. शादी करने के लिए लड़की बोलती है तो लड़की का धर्मांतरण कराया जाता है. उसे हिंदू से मुस्लिम बनना होता है. उसे अपने नाम के साथ साथ रीति रिवाज भी बदलना होता हैं. इसी मुद्दा पर फिल्म बनी है द केरला स्टोरी.

द केरला स्टोरी में लव जिहाद के साथ साथ आईएसआईएस का संबंध भी दिखाया गया है। अब ये बात कहना कहा तक सही है, इसकी गारंटी तो नहीं ली जा सकती है. लेकिन फिल्म निर्माता का कहना है की यह घटना पूरी तरह से सत्य है.

चलिए इस फिल्म की समीक्षा देखते है :

• कहानी : फिल्म शुरू होती एक जेल से जहां अमेरिकी पुलिस एक लड़की फातिमा ( अदा शर्मा ) से सवाली करती है की तुमने isis कब ज्वाइन किया. तो फातिमा जवाब देती है की isis कब ज्वाइन किया ये जानने के लिए आपको ये जानना होगा की isis कैसे ज्वाइन किया और क्यों किया. फिर कहानी अतीत में चली जाती है. फातिमा का असली नाम शालिनी उन्नीकृष्ण है. जो केरल की हिंदू परिवार से है. वह अपने नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज में दाखिला लेती है. कॉलेज की हॉस्टल में रहने लगती है. उसकी तीन और रूमेट्स है जिसमे एक हिंदू गीतांजली (सिद्धि इदनानी), एक ईसाई लड़की निमा (योगिता बिहानी) और एक मुस्लिम आसिफा (सोनिया बलानी) . आसिफा वहां के मौलवियों से मिली होती है और आईएसआईएस के लिए काम करती है. लड़कियों को धर्मजाल और प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराती है. फिर उन लड़कियों को सीरिया भेजने और आईएसआईएस के लिए काम करने के एजेंडे में लगी होती हैं. सिर्फ और सिर्फ अपने ही धर्म का तारीफ़ करती है. हिंदू धर्म का हमेशा बुराई करती है और कमी दिखाती हैं. उसके बातों में शालिनी और गीता आने लगती है, लेकिन नीमा उसकी चालों में नहीं आती है. फिर इन दोनों हिंदू लड़कियों को अपने मुस्लिम दोस्त से मिलाती है। वे दोनों प्यार का नाटक करते हैं. शालिनी प्रेगनेंट हो जाती है तो उसका बॉयफ्रेंड उसे छोड़ देता है, फिर शालिनी को धर्म बदलकर एक दूसरे मुस्लिम युवक से शादी करनी पड़ती है. शालिनी से फातिमा बन जाती है. गीता का ब्वॉयफ्रेंड गीता के कुछ निजी तस्वीर वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देता है.बाद में गीता फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेती है. शालिनी को शादी कर के अपने मुस्लिम पति के साथ फर्जी पासपोर्ट के सहारे पाकिस्तान जाना पड़ता है. ऐसे ही कहानी चलती रहती है. इसमें दिखाया गया है की ऐसी बहुत सारी लड़कियां इनलोगों के जाल में फंसकर आईएसआईएस वो भी ज्वाइन कर ली है. हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम आतंकवादी गैंगरेप भी करते हैं. मुस्लिम के कुछ नियम और कानून दिखाए जाते है. जिसमें मुस्लिम औरतों को हिजाब पहनना जरूरी होता है. मुस्लिम औरत मोबाइल नहीं यूज कर सकती है,क्योंकि उन्हें खुदा माफ़ नहीं करेगा. आतंकवादी के अनुसार औरत सिर्फ पति के साथ सोने और बच्चे पैदा करने के लिए बनी है. ऐसी बहुत सारे दृश्य, संवाद है जो सिर्फ हिंदू विरोधी और आतंक की भाषा बोलते हैं.फिल्म में हिंदू धर्म को काफी ही कमजोर, नीच दिखाया जाता है. अल्लाह है तो सबकुछ है. राम की पत्नी सीता को जब रावण हरण कर के ले जाता है, तो राम को बंदरो की जरूरत पड़ती है। जब राम भगवान थे तो अपनी पत्नी को बचाए क्यों नहीं. ऐसे बहुत सारे सीन, डायलॉग है जिससे हिंदू धर्म पर सवाल उठाया जाता है. फिल्म में कोई सस्पेंस नही है लेकिन फिर भी आप फिल्म को बिना पूरा देखें नही रह सकते है. फिल्म के अंत में कहानी को प्रमाणित करने के लिए सभी किरदार के मां बाप और उनका इंटरव्यू दिखाया जाता है.

• एक्टिंग : फिल्म के लीड रोल में अदा शर्मा है. अदा शर्मा के अलावा कोई भी पॉपुलर चेहरा नहीं है. अदा शर्मा भी विद्युत जामवाल की फिल्म कामंडो से थोड़ी बहुत पॉपुलर हुई थी. इससे पहले अदा की न तो काफी दमदार एक्टिंग वाली फिल्म आई और ना ही कभी इनके एक्टिंग को तारीफ की गई. लेकिन इस फिल्म में अदा ने बहुत ही जबरदस्त और शानदार एक्टिंग की है. हर कोई इनके एक्टिंग का तारीफ़ कर रहा है.अदा के अलावा फिल्म के को-एक्टर सभी ने सहज अभिनय किया है.



निर्देशन : फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बहुत ही बारीकी तरीके से काम किया है. सुदीप्तो इससे पहले 8 फिल्म निर्देशक के तौर पर काम कर चुके है. लेकिन इससे पहले इनकी कोई भी फिल्म इतना तारीफ नहीं बटोरी और ना ही पॉपुलर रही हैं. इनकी आने वाली फिल्म का नाम इंडियन ऑटम है. सुदीप्तो की निर्देशन उतनी कमाल की तो नहीं है. कही कही इनका निर्देशन ढीला पड़ जाती है. लेकिन फिल्म के विषय और कहानी इनके निर्देशन के कमी को छुपा देता है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 28 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. फिल्म की डिमांड को देखकर बाद में स्क्रीन्स की संख्या काफी बढ़ गई. फिल्म ने महज पांच दिन में ही 50 करोड़ की कमाई की आकड़ा पार कर गई. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन 08.03 करोड़ की ओपनिंग की. दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.40 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़ और कूल कमाई 56.86 करोड़. अनुमान है की फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उसके अनुसार छठे दिन 11 से 12 करोड़ की कमाई करेगी. 7 दिन में फिल्म 70 करोड़ से अधिक की कूल कमाई कर सकती हैं.

फिल्म के बारे में अन्य जानकारी :

निर्माता : विपुल अमृत लाल साह

निर्देशक : सुदीप्तो sen

लेखक : सूर्यपाल सिंह, सुदीप्तो सेन, अमृत लाल साह

रिलीज डेट : 05 मई 2023

क्या आपने अभी तक इस फिल्म को देखा. आपकी क्या प्रतिक्रिया है द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर.


By : Ravishankar Kumar 

Post a Comment

0 Comments