Ticker

6/recent/ticker-posts

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टॉलीवुड एक्टर जूनियर एनटीआर बड़े पर्दे पर एक साथ आएंगे नज़र

By : Ravishankar Kumar 


दक्षिण भारतीय सिनेमा और दक्षिण सिनेमा के कलाकार दोनों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे है। हाल ही में तेलुगु फिल्म RRR के नाटू नाटु गाने को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला । बॉलीवुड के सुपरस्टार कलाकार भी साउथ कलाकारों और निर्देशकों का हाथ थाम रहे है तो वहीं बॉलीवुड निर्देशक भी साउथ एक्टर को लेकर फ़िल्म बना रहे है। बाहुबली फेम प्रभास हो या अर्जुन रेड्डी फेम विजय देवराकोंडा दोनो को बॉलीवुड में लॉन्च किया गया । लेकिन बीते वर्षों से देखे तो साउथ को फिल्मे बॉलीवुड से ज्यादा कमाई भी कर रही है और तारीफ भी बटोर रही है।


अभी हाल ही में खबर आई है की बॉलीवुड फिल्म वार की सीक्वल बनने वाली है। यह फिल्म अपने सीक्वल को लेकर उतना चर्चा में नही है , जितना स्टारकास्ट को लेकर है। क्योंकि वार 2 में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले है। इससे पहले वार के पहले सीक्वल में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। वार 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म काफी सराहनीय भी रही। फिल्म का बजट 175 करोड़ था तो वही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 475.50 करोड़ था।


अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी वो रिकॉर्ड बना पाएगी, जो रिकॉर्ड टाइगर श्रॉफ के साथ बनी। 

यह फिल्म भी पूरी तरह एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। वार के पहले सीक्वल का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। जिनकी हाल में निर्देशित फिल्म पठान आई है, जो एक नया कीर्तिमान रच दी है। वैसे इस बार वार 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है, जिनकी पिछली फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी।

इस फिल्म का सिर्फ अनाउंस हुआ है। शूटिंग कब से होगी और कब रिलीज होगी इसकी कन्फर्म जानकारी नहीं दी गई है।


साउथ एक्टर को लेकर बॉलीवुड एक्टर के साथ फिल्म बनाना आपको कहा तक सही लगता है। इससे बॉलीवुड वाले को नुकसान होगा या फायदा, आपका क्या कहना है। क्या साउथ एक्टर बॉलीवुड एक्टर के साथ Collab कर के सही कर रहे है या गलती कर रहे है।


आपका इस मुद्दे पर क्या कहना है, कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Post a Comment

0 Comments