मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस एवम सप्ताह 202 बीवी3 के तीसरे दिन विश्वविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी क्लब में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महात्मा बुद्ध परिसर निदेशक सह अधिष्ठाता शैक्षिक अध्ययन संकाय प्रो० आशीष श्रीवास्तव, अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो. ए. पाल, विश्विद्यालय के खेल अधिकारी डॉ० साकेत रमण एवम निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ० अवनीश कुमार और डॉ० उत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। विश्विद्यालय के कुलपति प्रो० संजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल गतिविधियों का विश्विद्यालय में लगातार आयोजन किया जाएगा और सभी खिलाड़ियों को समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन तत्पर है।
मुख्य अतिथि प्रो० श्रीवास्तव ने कहा कि खेल गतिविधियों के प्रति हमारे विद्यार्थियों का उत्साह प्रशंसनीय है और भारत सरकार के खेलों के प्रति जागरूकता और फिट इंडिया अभियान को लेकर विश्विद्यालय लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन और खास तौर पर स्वस्थ जीवन के लिए बहुत ही अधिक आवश्यक है। इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए खेल अधिकारी ने कहा कि हमारे विद्यार्थी खेलों को लेकर बहुत अधिक उत्साहित हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पाल ने कहा कि शीघ्र ही हमारे विश्विद्यालय के खिलाड़ी देश के विभिन्न विश्विद्यालयों और संगठनों द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर चंपारण का मान बढ़ाएंगे।
खेल अधिकारी डॉ० रमण ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल्स वर्ग में विश्वविद्यालय की कुल 32 टीम ने भाग लिया, जिनमे छात्रों की कुल 24 टीम और छात्राओं की 8 टीम शामिल हुई । छात्राओं की टीम रानी चेनम्मा, घोषा, मैत्रियी और लोकमुद्रा के नाम पर थी। घोषा और मैत्रीयी के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा। छात्रों की कुल बारह टीम दूसरे राउंड में पहुंची है जिनके नाम क्रमश: दीनदयाल, राजगुरु, खुदीराम बोस, निराला, फणीश्वर नाथ रेणु, विश्वामित्र, भर्तृहरि, कौशिक, मंडन मिश्रा, मांडव, भरत और वत्स के नाम पर रखे गए थें।
कल सभी टीमों के बीच फाइनल राउंड का मुकाबला खेला जाएगा जिसके बाद विजेता और उपविजेता टीम की घोषणा की जानी है। सभी विजेताओं को राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाना है। मंच संचालन अनन्या श्रीवास्तव ने किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता का संयोजन राकेश रौशन, अवनीय कुमार , प्राची श्रीवास्तव, और अभिषेक कुमार ने किया। मौके पर अयोजन के कोऑर्डिनेटर नवीन तिवारी, आशीष कुमार, विजेता श्रीवास्तव, रवि कश्यप, आकाश स्थाना , मनीष कुमार, महिमा कश्यप, अरुण कुमार, राकेश रौशन, अंजली चौधरी,नितिन कुमार, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार एवं उत्सव जनप्रिय, उपस्थित थे।
0 Comments