Ticker

6/recent/ticker-posts

के वि वि में बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में घोषा और दीनदयाल उपाध्याय टीम विजयी


मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस एवम सप्ताह 2023 के चौथे दिन विश्विद्यालय स्तरीय बैडमिंटन का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच रेड क्रॉस मोतिहारी बैडमिंटन क्लब में हुआ। विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेल की भी अहम भूमिका है। उन्होंने फाइनल मैच की विजेता छात्राओं की टीम विदुषी घोषा और छात्रों की टीम दीनदयाल उपाध्याय के लिए बधाई संदेश भी प्रेषित किया। 

उद्घाटन में मुख्य अतिथि प्रो० विकास पारीक ने कहा कि खेल को पूरी ऊर्जा और खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। साथ ही अनुशासन के साथ भी खेलना भी अनिवार्य है। कार्यक्रम में विश्विद्यालय की डेप्युटी प्रॉक्टर डॉ० सपना सुगंधा ने विजेता और उप विजेता टीम को जीत की बधाई दी और टीम भावना के साथ खेलने तथा अंत तक जीतने की ललक बनाए रखने की सलाह दी। फाइनल के निर्णायक डॉ० उत्तम कुमार तथा खेल अधिकारी डॉ० साकेत रमण मौजूद रहें। 
खेल अधिकारी डॉ० साकेत रमण ने कहा कि हमारे विद्यार्थी ऊर्जा और जोश से भरे हैं। जीतने की आदत डालना और हार से नहीं विचलित होना ही सफलता का मंत्र है और हमे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी इस स्पोर्ट्स इवेंट से खुद को निखार सकेंगे।  उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबला छात्रों की टीम फणीश्वर नाथ रेणु और दीनदयाल उपाध्याय तथा छात्राओं की टीम विदुषी घोषा और मैत्रीयी के बीच हुआ। छात्रों में दीनदयाल उपाध्याय टीम विजेता रही जिसमे विवेक रंजन और आदर्श राज शामिल थे। फणीश्वर नाथ रेणु टीम उपविजेता रही जिसमे प्रिंस कुमार और निशांत कुमार शामिल रहें। छात्राओं की टीम घोषा की ऋषिता विजेता और मैत्रीयी की अनामिका उपविजेता रही। मंच संचालन अनन्या श्रीवास्तव ने किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता का संयोजन राकेश रौशन, अवनीय कुमार, प्राची श्रीवास्तव, और अभिषेक कुमार ने किया। मौके पर अयोजन के मुख्य कोऑर्डिनेटर नवीन तिवारी, कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार, विजेता श्रीवास्तव, रजिस्ट्रेशन कोऑर्डिनेटर रवि कश्यप, आकाश अस्थाना , मनीष कुमार, पीएचडी शोधार्थी महिमा कश्यप, अरुण कुमार, राकेश रौशन, अंजली चौधरी, नितिन कुमार, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार एवं उत्सव जनप्रिय उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments