Ticker

6/recent/ticker-posts

'शिक्षा मंत्री क्या बोल रहे हैं और नहीं...' तेज प्रताप ने चंद्रशेखर के रामचरितमानस वाले बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया


बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कथित तौर पर रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड बताया है. इसको लेकर बिहार सहित पूरे देश की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. तेज प्रताप ने कहा कि मैं उनके बयान को महत्व नहीं देना चाहता. किसी को भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. शिक्षा मंत्री क्या बोल रहे हैं और नहीं बोल रहे हैं उनके बयान पर नहीं जाना चाहता हूं. उनके बयान को तूल नहीं देना चाहता हूं.


धर्म के मामले में किसी को बोलने का अधिकार नहीं है- तेज प्रताप यादव


उन्होंने कहा कि किसी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. धर्म के मामले में किसी को बोलने का अधिकार नहीं है. इंसान धर्म की जो बात करेगा, उसके साथ हम हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरा पर तेज प्रताप ने हमला बोलते हुए कहा कि गृहमंत्री बिहार में दंगा फसाद करने आ रहे हैं. महागठबंधन सरकार के कामों में बाधा पहुंचाने बिहार आ रहे हैं. बिल्ली की तरह रास्ता काटने अमित शाह बिहार आ रहे हैं. अमित शाह के बिहार आने से 'इंडिया' गठबंधन के वोट बैंक पर असर नहीं पड़ेगा.

Post a Comment

0 Comments