Ticker

6/recent/ticker-posts

राज कुंद्रा केस : पीड़िता का सनसनीखेज खुलासा !

पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी एक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ  और रोवा खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों पर राज कुंद्रा  के साथ ही पोर्नोग्राफी मामले में आरोप लगे हैं. पुलिस के करीबी सूत्रों ने दो पीड़ितों के बयान जारी किए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें अश्लील वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. दोनों ही लड़कियों ने मड आइलैंड में एक ही बंगले में वीडियो शूट करने की बात का दावा किया है. 

कैसे हुई रोवा खान से मुलाकात
ई-टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित लड़कियों ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई है. दोनों में से एक पीड़ित लड़की की उम्र 25 साल है, जिसने मराठी, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम किया है. साल 2018 में वो रौनक नाम के एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिली, जिसने उसे वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में भूमिकाएं दिलाने में मदद की. फरवरी की शुरुआत में रौनक ने पीड़िता को रोवा खान के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने के लिए कहा. अपने बयान में पीड़िता ने बताया, '2 फरवरी, 2021 को रौनक ने मुझे मलाड में उससे मिलने के लिए कहा. रोवा और रौनक एक कार में पहुंचे और वे मुझे मड आइलैंड के मालवानी इलाके में ग्रीन पार्क के बंगले में ले गए. वहां असहज और बेहद छोटे कपड़े पहनाने के बाद मुझे एक स्क्रिप्ट दी गई और रोवा खान ने मुझे 25000 रुपये देने का वादा किया.'

पहले ही बनवा लिया था नो ऑब्जेक्शन वीडियो

रोवा खान और राज कुंद्रा ने पीड़िता को समझा दिया कि वे उसका नाम बदल देंगे और पहचान फिल्म में बदल देंगे. साथ ही उसका चेहरा भी नहीं दिखाएंगे. रोवा ने यह भी कहा कि सभी हीरोइनों को बड़ा ब्रेक मिलने से पहले ऐसी फिल्मों में काम करना पड़ता है. एक बार जब पीड़िता को इस बारे में समझा दिया गया तो फिर उसे एक वीडियो बाइट रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया. इस बारे में पीड़िता ने बताया, 'मुझे मोबाइल कैमरे में देखना और कहना था, 'हाय, मेरा नाम शनाया है. मैंने हॉट हिट चैनल पर एक बेहद बोल्ड वेब सीरीज में काम किया है. इस लुक को देखने के लिए हॉट हिट चैनल को डाउनलोड, लाइक और सब्सक्राइब करें. मुझे इस वेब सीरीज के कहीं भी रिलीज होने से कोई दिक्कत नहीं है.'

Post a Comment

0 Comments