Ticker

6/recent/ticker-posts

केविवि में सुश्रुत औषध उद्यान एवं वनस्पति वीथिका का कुलपति ने किया उद्घाटन

वनस्पति विज्ञान विभाग, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 'पादप दान' का हुआ कार्यक्रम

मोतिहारी।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य रविवार प्रातः 08 बजे सुश्रुत औषध उद्यान एवं वनस्पति वीथिका का कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने उद्घाटन किया। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पादप दान एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। "वृक्षो रक्षति रक्षित:" के मूलमंत्र को फलीभूत करना कार्यक्रम का मूल्य उद्देश्य है।
        कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। आने वाले समय में जब यह पौधे वृक्ष का आकार लेंगे तो हमें आज के समय की महत्ता का एहसास होगा। पौध रोपण कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी भी मौजूद थे।


अध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग, प्रो. शहाना मजूमदार ने कहा कि जल के साथ-साथ पौधे मानव जाति के अस्तित्व के लिए सबसे आवश्यक घटक हैं। क्योंकि वे हमारे जीवन श्रोत आक्सीजन का उत्पादन करते हैं। हमारे जीवन को बनाए रखने वाले तत्व के उत्पादक होने के अतिरिक्त, यह प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड को अलग करके पानी के संरक्षण, वर्षा में मदद करने, नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करने, वन्य जीवन और कृषि का समर्थन करने, लाखों लोगों को आजीविका प्रदान करने और क्षेत्र के लिए फेफड़ों के रूप में कार्य करके वायु गुणवत्ता में सुधार करते हैं। पौधों के बिना मानव जाति का अस्तित्व नहीं हो सकता। पादप दान एवं पौध रोपण कार्यक्रम का संयोजन प्रो.शहाना मजूमदार ने किया। कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने एक-एक पौधा दान किया है।

 पौध रोपण कार्यक्रम में बीएचयू अर्थशास्त्र विभाग में प्रो. निधि शर्मा, ओएसडी प्रशासन प्रो. राजीव कुमार , गांधी भवन परिसर निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. प्रणवीर सिंह, प्रो. राजेन्द्र सिंह बड़गूजर सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी और कर्मचारीगण उपस्थित थे और पौध दान किये।

Post a Comment

0 Comments