Ticker

6/recent/ticker-posts

केविवि में नवनिर्मित वेबसाइट, न्यूज लेटर, वृत्तचित्र और लघुपत्रिका लोकार्पित

रिपोर्ट –अन्नु, मोनिका, स्वीटी एवं रोशनी

महात्मा गांधी केविवि के पंचम स्थापना दिवस समारोह के तहत अपराह्न 12 बजे से चाणक्य परिसर, जिला स्कूल स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने किया। प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। स्वागत भाषण प्रबंध संकाय के डीन प्रो. पवनेश कुमार ने दिया। 
 अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति ने अनुभवों को साझा करते हुए विवि की लगातार पांचवें साल में बढ़ती लोकप्रियता से तथा पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने की लगनशीलता पर खुशी जाहिर किया। प्रो. शर्मा ने कहा कि विवि बेहतर उच्च शैक्षणिक वातावरण तैयार के साथ सामाजिक सरोकार से अपने आपको और अधिक जोड़ेगा। विवि गांव और कस्बो तक पहुंचेगा यह हम  सभी का प्रयास होना चाहिए।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की नवनिर्मित वेबसाइट का लोकार्पण, मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा तैयार विश्वविद्यालय की नवनिर्मित निर्मित प्रकाशित 'परिसर प्रतिबिम्ब' का लोकार्पण, अंग्रेजी विभाग की लघु पत्रिका 'हारमनी' का लोकार्पण और नव निर्मित वृतचित्र का लोकार्पण माननीय कुलपति, प्रति कुलपति एवं गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया। उक्त लोकार्पित वेबसाइट, न्यूज़ लेटर, लघुपत्रिका और वृतचित्र के निर्माण में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले क्रमशः डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी, वेबसाइट, डॉ. साकेत रमण, सहायक आचार्य, मीडिया अध्ययन विभाग, पीआरओ शेफालिका मिश्रा, अंग्रेजी विभाग की शोधार्थी महिमा कश्यप, मीडिया अध्ययन विभाग के विद्यार्थी अंकित कुमार, शशिरंजन मिश्र, पल्लवी कुमारी, जान्हवी शेखर, आशीष कुमार की सक्रिय उपस्थिति रही।  कार्यक्रम में नालन्दा विश्वविद्यालय नालन्दा की कुलपति प्रो. सुनयना सिंह, प्रो. शैलेश झाला, प्रो. निधि शर्मा, प्रो. राजेश कुमार, ओएसडी प्रशासन प्रो. राजीव कुमार, मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा सहित विभिन्न विभाग के शिक्षकों, अधिकारियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध विज्ञान विभाग की डॉ. अलका लाहलहा ने की।

Post a Comment

0 Comments