Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित


 कार्यक्रम : द्वितीय दिन 
केविवि स्थापना दिवस 

सीमित संसाधनों के बाद भी प्रगति पथ पर विश्वविद्यालय : प्रो. सुनयना सिंह

 विश्वविद्यालय की प्रगति में सभी का योगदान : प्रोफेसर संजीव शर्मा

3 अक्टूबर | मोतिहारी |
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 3 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे से एक स्थापना दिवस सामारोह कार्यक्रम का आयोजन गांधी भवन, बनकट में किया गया । स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुलपति एवं प्रति कुलपति के द्वारा हवन-पूजन से हुआ।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनयना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. शैलेश झाला एवं प्रो. राजेश खराट शामिल हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने की ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट की गई ।

स्वागत उद्बोधन प्रति कुलपति जी गोपाल रेड्डी के द्वारा की गई तथा उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने स्थापना के दौर में है, हमें ये तय करना है कि आने वाले 20 वर्षों में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान क्या हो ।

मुख्य अतिथि प्रो. सुनयना सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सीमित संसाधनों के बावजूद भी नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है । उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों विद्यार्थियों में शोधार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय के नाम में ही बहुत बड़ी सच्चाई छुपी हुई है ।

विशिष्ट अतिथि प्रो शैलेश झाला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विजिटर के नॉमिनी के नाते मैं आपके ही विश्वविद्यालय के परिवार का सदस्य हुँ तथा इस क्षेत्र के विकास में विश्वविद्यालय का पूरा सहयोग है।

 अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की प्रगति में वहाँ के शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान होता है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह विश्विद्यालय नए कीर्तिमान स्थापित करेगा ।
विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या ओएसडी प्रशासन प्रो. राजीव कुमार ने प्रस्तुत की।
धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने की । वही कार्यक्रम का संचालन समाज कार्य विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ रस्मिता रे ने की । इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक , अधिकारी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments