Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी, दिल्ली में आज आ सकते हैं 10 हजार कोविड केस : सत्येंद्र जैन


दिल्ली में कोविड-19 और ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार उछाल के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर  और दिल्ली में 5वीं लहर आ चुकी है.आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज 10,000 के करीब कोविड केस आ सकते हैं. जैन ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने और न घबराने की अपील की है. 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज लगता है कि संक्रमण दर 10%  के करीब और केस 10 हज़ार के करीब आ सकते हैं.  उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के लिए LMO टैंक्स हैं, उसकी लाइव जानकारी के लिए सिस्टम लगाया है. कोविड वॉर रूम में बेड्स से लेकर ऑक्सीजन तक सब बातों की सारी जानकारी रहेगी. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "अब सबकी जीनोम सिक्वेंसिंग संभव नहीं है ,लेकिन अब सैंपल सिक्वेंसिंग करवा रहे हैं. ये कन्फर्म हो चुका है कि देश मे ओमिक्रॉन वेरिएंट आ गया है." 
जैन ने कहा कि पहले 50-55 हज़ार टेस्ट हो रहे थे, अब उसे बढ़ाकर 70 हज़ार के करीब किया है. आज 90 हज़ार के करीब टेस्ट हुए हैं. हमारे पास 3 लाख टेस्ट करने की क्षमता है, जो पिछली बार 1 लाख थी.

Post a Comment

0 Comments