ऑडियो प्रोडक्ट्स और वियरेबल्स के कैटेगरी में Noise अपनी एक अलग पहचान बना चुका है और अब इसने नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे NoiseFit Caliber नाम दिया है. ये कंपनी की अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
NoiseFit Caliber में 1.69-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये फुल टच फ्लैट LCD स्क्रीन है. इसमें 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल और क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं.
ये स्मार्टवॉच 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटरिंग और बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग के साथ आती है. इसके लिए इसमें डेडीकेटेड सेंसर्स दिए गए हैं. Flipkart लिस्टिंग के अनुसार इसमें 3-एक्सिस accelerometer दिया गया है.
इसका केस पॉलिकार्बोनेट का है लेकिन ये मेटल की तरह दिखता है. इसमें स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. ये Menstrual Cycle ट्रैकिंग के साथ आती है. साथ ही इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं.
वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इस स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग दी गई है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक साथ निभाती है. Noise ColorFit Caliber को ब्लैक ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
इस स्मार्टवॉच की सेल 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. शुरुआती सेल में आप Noise ColorFit Caliber को सस्ते में खरीद सकते हैं. कंपनी फिलहाल इसको ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 1,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर बेचेगी. इसके बाद इसकी कीमत 3,999 रुपये कर दी जाएगी.
0 Comments