Ticker

6/recent/ticker-posts

Samsung Galaxy Tab A8 हुआ लॉन्च ! जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स


Samsung Galaxy Tab A8 को पिछले गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट 10.5 इंच WUXGA डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमे 16:10 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। इसके अलावा, नया Samsung टैबलेट अज्ञात ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में Wi-Fi only और Wi-Fi + LTE वेरिएंट मिलता है। इसमें 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट मौजूद है।

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy Tab A8 की कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू होगी, जिसमें टैब का 3 जीबी रैम + 32 जीबी Wi-Fi only मॉडल मिलेगा। वहीं, Wi-Fi + LTE वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। टैब के 4 जीबी रैम + 64 जीबी Wi-Fi only मॉडल की कीमत 19,999, रुपये है, जबकि इसका Wi-Fi + LTE वेरिएंट 23,999 रुपये में मिलता है। इस टैब में ग्रे, पिंक गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन मिलते हैं।
यह फोन आप Amazon शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab A8 Android 11 पर काम करता है। इसमें 10.5 इंच (1,920x1,200 पिक्सल) WUXGA टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। टैबलेट unisoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।



टैबलेट के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, लाइट, हॉल सेंसर, जीपीएस, ग्लोनास, Beidou और Galileo मौजूद है।
Tab A8 में 7,040 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसमें Samsung Knox defence-grade सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म दिया गया है। टैबलेट का डायमेंशन 246.8x161.9x6.9mm और वज़न 508 ​​ग्राम है।

Post a Comment

0 Comments