Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री मोदी का कश्मीर दौरा : अलगाववादियों और विपक्ष दोनों को करारा जवाब

जम्मू - कश्मीर ।

जम्मू - कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं । प्रधानमंत्री के दौरे से दो दिन पहले सुजवां में आतंकी हमला हुआ तो भारतीय सेना ने भी मुहतोड़ जवाब देते हुए दोनो आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया । 

प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल से 4 किलोमीटर की दूरी पर एक खेत में जबरदस्त विस्फोट हुआ लेकिन किसी के जानमाल की हानी नही हुई । 

सुरक्षाबलों और एजेंसियों के चाक चौबंध की वजह से कार्यक्रम स्थल पर परिंदा भी पर नही मार सकता था तो फिर आतंकियों का वहां पहुंचना नामुमकिन ही था। 

अब आतंकियों, अलगाववादियों और विपक्ष का खिसियाना तो लाजमी था क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जम्मू कश्मीर को 38,000 करोड़ की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की सौगात जो देने वाले थे । 
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले ग्रामसभा की बैठक में शिरकत की। पीएम ने 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखी । 

नवजवानों को प्राथमिकता

प्रधानमंत्र ने कहा कि घाटी के नौजवान मेरे शब्दों का भरोसा करें , आपके पूर्वजों को जिन मुसीबतों से जिंदगी जीनी पड़ी, वो जिंदगी आपको नहीं जीने दूंगा । उन्होंने कहा कि 8 साल में एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को पूरा करने के लिए लगातार काम किया है । पंचायतों को सीधा 22 हजार करोड़ का बजट मिलेगा । उन्होंने कहा कि पल्ली गांव ऊर्जा स्वराज का उदाहरण बना है । पीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता दूरियां मिटाना है ।

किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि सामूहिक खेती से छोटे किसानों को लाभ होगा। देश में 80 फीसदी छोटे किसान हैं । केंद्र सरकार की योजनाओं का बड़ा लाभ छोटे किसानों को मिला है । इस साल भारत ने विदेशों को रिकॉर्ड फल औऱ सब्जियाएं निर्यात की हैं । उन्होंने कहा कि पंचायत हो या पार्लियामेंट कोई भी काम छोटा नहीं है । अगर पंचायत में बैठकर ये संकल्प लें कि देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा, तो देश जरूर आगे बढ़ेगा ।

विकाश के आधार पर विपक्ष का घेराव 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के 7 दशक में जम्मू कश्मीर में 17 हजार करोड़ का ही निजी निवेश हो पाया था। पिछले दो साल में ये आंकड़ा 38 हजार करोड़ पर पहुंच गया है। पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है। हमने बाबा साहब अंबेडकर के सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पीएम ने कहा कि दिल्ली से सरकारी फाइल चलती थी तो यहां पहुंचते हुए 2 से 3 हफ्ते लग जाते थे।


By : Ashish Kumar



Post a Comment

0 Comments