मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के राजनीति विज्ञान विभाग में साप्ताहिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम को औपचारिक रूप से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नरेन्द्र कुमार आर्य द्वारा शुरू किया गया । विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों द्वारा " रूस-यूक्रेन युद्ध के विभिन्न आयाम" विषय पर चर्चा की गई । आचार्य डॉ नरेन्द्र सिंह , सहायक आचार्या डॉ प्रेरणा भादुली की उपस्थिति में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सरिता तिवारी के द्वारा संगोष्ठी का समापन हुआ ।
विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव कुमार, सहायक आचार्य डॉ पंकज कुमार सिंह, सहायक आचार्य डॉ ओम प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इसमें शोधार्थी - विजय ने रूस की आंतरिक राजनीति, सीतेश ने मीडिया एवं कुलीनतावाद, सविता ने भय एवं रक्षा, उज्जवल ने राष्ट्रवाद एवं समझौते का मुल्य आदि विषयो रूस-यूक्रेन युद्ध के सन्दर्भ में अपने विचारों को रखा साथ ही विद्यार्थी अमित अमृत राज ने वैश्विक प्रवाह तंत्र, कविता एवं अफ़साना ने युद्ध एवं महिलाओं की दशा , सुधांशु के द्वारा रूस- यूक्रेन युद्ध का मध्य पूर्वी देशों पर प्रभाव संबंधित विचारों को प्रस्तुत किया । कौशल द्वारा युद्ध एवं विस्थापन, सचिन के द्वारा भू- राजनीतिक परिदृश्य एवं फातिमा ने विश्व की आर्थिक व्यवस्था पे युद्ध का प्रभाव पर प्रकाश डाला । मंच संचालन शोधार्थी विजय के द्वारा किया गया ।संगोष्ठी में अन्य शोधार्थी एवं छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही ।
0 Comments