Ticker

6/recent/ticker-posts

11 दिवसीय मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण का समापन


सीवान आर0 एस0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर के सहयोग से कॉलेज के कैम्पस में चल रहे 11 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन दिनांक 28/07/2022 को बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के सचिव प्रो0 उपेन्द्रनाथ यादव ने बताया की आज के दौर में शिक्षा के साथ हुनर का होना आवश्यक है जो "मेक इन इंडिया" के तहत भारत सरकार के द्वारा संचालित मधुबनी पेंटिंग भी एक रोजगार का व्यापक अवसर देता हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 राधा रंजन कुमारी ने बताया कि आज के डिजिटल क्रांति के दौर में मधुबनी पेंटिंग और हस्तनिर्मित उत्पाद को ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये बेचकर आय का एक अच्छा जरिया बना सकते हैं। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र से आये शिवम कुमार चौबे और सरिता कुमारी ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को करवाने का आश्वासन दिया। डॉ0 वी0 वी0 त्रिपाठी  पूर्व समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा ने अपने संबोधन में  प्रशिक्षुओं को इस तरह के प्रशिक्षण के साथ साथ मूल विषय पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया। 
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों में यूनिसेफ एवं आगाँ खां ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के कंसल्टेंट सुजीत कुमार  ने प्रशिक्षुओं के कला को देखते हुए उनको आगे भी इस तरह के कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान मधुबनी पेंटिंग में बेहतर पेंटिंग के लिए प्रथम पुरस्कार रवि कुमार, द्वितीय पुरस्कार रंजीत कुमार तथा तृतीय पुरस्कार प्रिति कुमारी और हस्तनिर्मित राखी के लिए भी प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया।
सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया गया। कॉलेज के द्वारा आगत अतिथियों को साल देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के निदेशक सुशांत किशोर, शिक्षकों में प्रो0 विजय कुमार शर्मा, हरेराम कुमार और मुकेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में अपना बराबर सहयोग देते हुए प्रशिक्षुओं को उत्साहित किया।

Post a Comment

0 Comments