सिवान ।
जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा बिहार के तत्वाधान में प्रेमचंद्र जयंती का आयोजन शहर के दरोगा प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय सिवान के सभागार में आयोजित किया गया lइस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्यकार जिले के सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक मिश्र एवं कमर शिवानी के अध्यक्ष मंडल ने किया l सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया l इसके बाद प्रेमचंद्र जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ हैं आयोजन समिति के अध्यक्ष युगल किशोर दुबे आगत अतिथियों का स्वागत भाषण दिया l माननीय सिवान सदर विधायक एवं पूर्व काबीना मंत्री श्री अवध बिहारी चौधरी ने आगत अतिथियों का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया l ।
फिर "प्रेमचंद्र आज भी प्रासंगिक हैं " विषय पर आलेख पाठ प्रो. उपेंद्रनाथ यादव ने किया तत्पश्चात आलेख पर हुई बहस में श्री रविंद्र सिंह अधिवक्ता ,प्रो. वीरेंद्र प्रसाद यादव ,डॉ भाई अकेला ,डॉ हारून शैलेंद्र,शिवनारायण वारी,रामनरेश सिंह,उपेंद्र कुमार यादव, साहिब सिंह, विजेता प्राचार्य प्रो, श्यामसुंदर चौधरी, डॉ संदीप कुमार यादव ,दीपक कुमार, गणेश राम, एवं आईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार शशि कुमार सिंह,नीरज कुमार ,ओमप्रकाश शर्मा, श्री वामदेव प्रसाद वर्मा, श्री कमलेश ओझा,दीपक कुमार, गणेश राम,सुदामा प्रसाद राजेंद्र प्रसाद माझी आदि लोगों ने आलेख पर चर्चा में भाग लिया l
दूसरे सत्र में वरीय शायर उस्ताद कमर शिवानी, विक्रमा पंडित विवेकी ,पूजा मिश्रा ,विद्या सुंदर ,डॉ प्रवीण कुमार शुक्ला ,तंग इनायत पूरी ,राधिका रंजन सुशील, गोरखनाथ गुंजन,पितांबर राम,कमलेश ओझा ने काव्य पाठ किया l कार्यक्रम का संचालन श्री मार्कंडेय दीक्षित के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में सम्मानित कवि लेखक एवं प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि अशोक मिश्र अध्यक्ष जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा बिहार, श्री अवध बिहारी चौधरी पूर्व मंत्री सह सदर विधायक सिवान ,कमर शिवानी अध्यक्ष, डॉ हारून शैलेंद्र, मनीष प्रसाद सिंह अधिवक्ता ,विक्रमा पंडित विवेकी,सुशील,शशि, नीरज ,गोरखनाथ गुंजन ,शुभ नारायण वारी, पूजा मिश्रा, तंग इनायत पूरी ,सुजीत कुमार, डॉ अखिलेश्वर कुमार उपाध्याय,राजेंद्र माझी ,रामदेव वर्मा आदि को सम्मानित किया गया l
0 Comments