Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रावो प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत विद्यार्थियों का हुआ नामांकन

प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलेगी बेहतर शिक्षा - राकेश पांडेय

मोतिहारी ।

ब्रावो फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ब्रावो प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत चयनित विद्यार्थियों का नामांकन शहर के जीवन इंटरनेशनल स्कूल और ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में कराया गया । 
साथ ही अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों के बीच स्कूल ड्रेस और बुक किट का भी वितरण किया गया । गौरतलब है कि ब्रावो फाउंडेशन चयनित विद्यार्थियों के अकादमिक वर्ष के पूरे खर्च का निर्वहन करेगी । 
विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ब्रावो फाउंडेशन के सीएमडी राकेश पांडेय के कहा कि इस स्कॉलरशिप स्कीम के माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थियों को एक बेहतर भविष्य मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि चंपारण को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाना ब्रावो फाउंडेशन का उद्देश्य है ।श्री पांडे ने कहा कि किसी भी देश के युवा ही उसका भविष्य होते हैं ऐसे में बेहतर और उच्च कोटि की शिक्षा मिलना आवश्यक बन जाता है । इस स्कॉलरशिप स्कीम के माध्यम से चयनित विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और ज्ञान से चंपारण ही नही पूरे बिहार का नाम रौशन करेंगे ।  
ब्रावो प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के योजना प्रबंधक कौशर जहांगीर ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । कौशर के साथ इस प्रोजेक्ट में रवि रंजन, लक्की कुमारी, राजन सिंह, शिवानी सिंह और गौरव राज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

बता दें कि ब्रावो फाउंडेशन ने पहली से लेकर पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करने की घोषणा की थी। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से ब्रावो फाउंडेशन अध्ययनरत विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जिससे कि वो उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर सके । 
स्कॉलरशिप सुविधा हेतु विद्यार्थियों का चयन दो परीक्षाओं के माध्यम से किया गया । परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को अगले चरण में ग्रुप डिस्कशन राउंड में प्रस्तुत होना था । इस प्रक्रिया के अंतिम चरण में विद्यार्थियों के घर जाकर उनके आर्थिक स्थिति की जांच की गई और इन सभी के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाया गया जिससे की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे । 
कार्यक्रम के दौरान राजेश रंजन, प्रकेष मिश्रा, विनय कुमार, विनय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments