25 दिसंबर 2022 रविवार को भोजपुरी विकास मंडल सिवान के तत्वाधान में लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शायर उस्ताद कमर सीवानी एवं युगल किशोर दुबे ने की ।
जयंती राजकीय आदर्श भी एम मध्य विद्यालय सीवान के प्रांगण में धूमधाम से मनाया मनाया गया जिसका उद्घाटन माननीय अध्यक्ष बिहार विधानसभा श्री अवध बिहारी चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम भिखारी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।
उसके बाद प्रथम सत्र में आयोजित संगोष्ठी मे विषय प्रवेश भोजपुरी समाज संस्कृति लोक कलाकार भिखारी ठाकुर पर डॉ चंदेश्वर मुख्य अतिथि पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार एमएलकेपीजी कॉलेज बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा किया गया। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए भिखारी ठाकुर प्रेरणा के स्रोत हैं । भोजपुरी के विकास के लिए हम सबको अपने अपने स्तर से आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत है। डॉ प्रजा पति त्रिपाठी प्राचार्य सह आयोजन समिति के सचिव द्वारा स्वागत भाषण किया गया इसके बाद जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के कलाकारों द्वारा भिखारी ठाकुर के गीतों की सफल प्रस्तुति की गई ।
जिसमें स्वर देने वालों में प्रमुख कमलेश्वर ओझा राजेंद्र माझी कन्हैया प्रसाद चौधरी भोगेंद्र झा आदि प्रभुख थे । मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रेश्वर ने कहा कि भिखारी ठाकुर भोजपुरी समाज और संस्कृति के महानायक थे । वे भोजपुरी संस्कृति समाज में प्रतिरोध की चेतना को आगे बढ़ाने का काम करते रहे है। वे एक ओर हिंदी भक्ति काव्य धारा से प्रभावित थे तो दूसरी ओर भोजपुरी समाज में व्याप्त बुराइयों एवं कुरीतियों पर अपने नाटक के माध्यम से करारा प्रहार करते रहे ।
वे समय से पहले गवर् घिचोर नाटक के माध्यम से स्त्री के कोख पर उसके अधिकार के सवाल को उठाते रहे आलेख पर विचार प्रकट करने वालों में प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ गणेश दत्त पाठक प्रो उपेंद्र नाथ यादव प्रो विरेंद्र यादव, मनीष प्रसाद सिंह अधिवक्ता डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी डॉक्टर विद्यु शेखर पांडे श्रीमती इंदु देवी (अतिथि) बलरामपुर शिवधारी दुबे प्रो राम सुंदर चौधरी प्राचार्य आदि प्रमुख थे ।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉक्टर प्रजापत त्रिपाठी प्राचार्य दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज आयोजन समिति के सचिव कार्यक्रम का सफल संचालन भोजपुरी विकास मंडल के सचिव मारकंडे के द्वारा की गई जीटीए सत्र में कवि सम्मेलन शाह मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर गोरखनाथ गुंजन टांगीनाथ पुरी रूपचंद तिवारी गुरु चरण गुरु नूर सुलृतानी, काव्यांश कुमार कृतिका कुमारी, हरेऩदर शर्मा मुहफट ,विक्रमा पंडित विवेकी,लाईची हरी राही माऱकंडेय,युगल किशोर दुबे आदि प्रमुख थे ।
0 Comments