मोतिहारी/पटना ।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग की छात्रा पल्लवी को पटना में आयोजित चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव में निबंध लेखन में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पल्लवी मीडिया अध्ययन विभाग के बीजेएमसी षष्ठ सेमेस्टर की छात्रा हैं।
बता दें कि प्रतियोगिता की तीन श्रेणियों यथा- मैट्रिक व इंटर, स्नातक तथा स्नातकोत्तर एवं शोध प्रज्ञ श्रेणी में तीन-तीन पुरस्कार यानि इस प्रकार के कुल 9 पुरस्कार निबंध लेखन के विजेताओं को प्रदान किए गए।
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह् एवं सम्मान राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर समापन समारोह में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने पल्लवी कुमारी को स्मृति चिन्ह के साथ ग्यारह हजार रुपए सम्मान राशि देकर पुरस्कृत किया । इस दौरान उत्तर विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, पटना आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर टी एन सिंह, चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव के संयोजक प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन, सह संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, मोहन सिंह, मंच पर उपस्थित रहे।
पल्लवी को मिली सफलता पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मीडिया अध्ययन विभाग की छात्रा का ऐसा प्रदर्शन विभाग की शैक्षिक गुणवत्ता का सूचक है ।
इस सफलता पर मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी प्रतियोगिता में विभाग के विद्यार्थियों की सफलता पूरे विभाग के लिए गर्व का विषय है । ये सफलताएं ही विभाग में पढ़ने वाले अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी। उन्होंने कहा कि विभाग के विद्यार्थी हमेशा ही आगे बढ़कर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं ।
विभाग के सहायक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के एवं डॉ. उमा यादव के साथ ही विभाग के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
0 Comments