Ticker

6/recent/ticker-posts

रैगिंग मानवीय मूल्यों पर आघात: प्रॉक्टर प्रो. सिंह


मोतिहारी।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बुद्ध परिसर में प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एंटी रैंगिग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  विश्वविद्यालय कुलानुशासक (प्रॉक्टर) प्रो. प्रणवीर सिंह ने कहा कि रैगिंग मानवीय और सामाजिक मूल्यों पर आघात है।
एक हानिकारक प्रथा है जो शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के विकास और कल्याण में बाधा डालती है । रैगिंग रोकना संस्थान का कर्तव्य है।  विश्वविद्यालय के प्राक्टोरियल बोर्ड की यह हमेशा कोशिश रही है कि हमारा संस्थान रैंगिग मुक्त हो । हालांकि इस बात की खुशी है कि अभी तक रैगिंग संबंधित कोई भी शिकायत हमें सुनने को नहीं मिली है और आशा है कि आप सभी नवप्रवेशित छात्र - छात्रा आगे भी इस कृत्य से बचेंगे और अपनी उर्जा को एक सकारात्मक दिशा देंगे । 
स्वागत उद्बोधन देते हुए डिप्टी प्रॉक्टर डॉ सपना सुगंधा ने कहा कि रैंगिग एक बहुत ही निंदनीय व्यवहार है चाहे वो शारीरिक रूप से हो या मानसिक । हमें हमेशा अपने सहपाठियों तथा जूनियर के साथ भाईचारे का संबंध स्थापित करने की कोशिश करनी चाहिए और एक दूसरे के प्रति मदद की भावना होनी चाहिए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी प्रॉक्टर डॉ नरेन्द्र सिंह ने कहा कि रैंगिग एक अपराध हैं । कोई भी विद्यार्थी जो रैंगिग करता है चाहे वो प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष से उसे दंडित किया जाएगा । 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असिस्टेंट प्रॉक्टर डॉ गरीमा तिवारी ने कहा कि रैंगिग एक अपराध है जिससे हम सभी को बचने की कोशिश करनी चाहिए । अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की रैंगिग होती है तो आप हमें तुरंत सूचित करें जिससे विश्वविद्यालय हमेशा रैंगिग मुक्त रहे । मंच संचालन शैक्षिक अध्ययन विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रॉक्टर डॉ गरीमा तिवारी ने किया । कार्यक्रम में एजुकेशन विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ मनीषा रानी, मीडिया विभाग से रवि कश्यप तथा लाईब्रेरी साइंस, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, एजुकेशन, हिंदी एवं अर्थशास्त्र विभाग के सभी नवप्रवेशित विद्यार्थी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments