कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Financial times का हवाला देकर कहा कि अडानी ग्रुप ने कोयला इंपोर्ट करने में कोयले की कीमतें ज्यादा दिखाई और बिजली के दाम बढ़ा दिए. इसी तरह अडानी ग्रुप ने जनता की जेब से 12000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.
यहां पढे फाइनेंशियल टाइम की रिपोर्ट: financial time
राहुल गांधी ने कहा कि अडानी जी Indonesia में कोयला खरीदते हैं और जब तक ये कोयला भारत पहुंचता है, तो उसका दाम दोगुना हो जाता है. ऐसे करीब 12000 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप ने हिन्दुस्तान की जनता के पॉकेट से निकाले हैं. Rahul Gandhi ने आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप कोयले की कीमतों को बढ़ा चढ़ा कर यानी की ‘ओवरप्राइस’ दिखाता है, जिससे देश में बिजली की कीमतें बढ़ जाती हैं.
इससे पहले भी आया था हिडेनबर्ग रिपोर्ट
इससे पहले भी हिडेनबर्ग रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी और पूरे विपक्ष ने संसद में हंगामा किया था और सरकार से जांच करने के लिए मांग की थी.
0 Comments