पंड्या ने पढ़ा कोई मंत्र
इस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 34 रन देकर 2 विकेट झटके. इनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा, जिसमें वह गेंद को हाथ में पकड़कर कोई मंत्र पढ़ते नजर आ रहे हैं.
इसके बाद वह गेंदबाजी करते हैं और अगली ही गेंद पर उन्हें विकेट मिल जाता है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने हार्दिक को जादूगर भी बताया। और यह मंत्र क्या है जानने की इच्छा भी जताई।
192 रन का लक्ष्य
अगर पूरे खेल की बात करे तो , पाकिस्तान पर भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान गेंदबाजों का रहा, लेकिन 192 का लक्ष्य पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो सकता था. रोहित शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से यह काम आसान कर दिया. उन्होंने शाहीन अफरीदी के खिलाफ चौके के साथ रन चेज की शुरुआत की.
उनके सामने शुभमान गिल ने भी 4 चौके लगाए, लेकिन वह जल्दी आउट हो गए. शुभमन के बाद विराट भी महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन रोहित डटे रहे. उन्होंने अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत के करीब ले आए.
रोहित 86 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक भारत का स्कोर 22वें ओवर में 156 रन हो चुका था. टीम को 28 ओवर में सिर्फ 36 रन चाहिए थे. विकेटकीपर केएल राहुल ने 19 रन और श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाकर ये औपचारिकता पूरी की और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी.
0 Comments