Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग और विकलांग घर से करेंगे Vote

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है सभी राजनीतिक पार्टियों अपने रणनीति बनाने और प्रचार प्रसार करना तेजी से शुरू कर दी हैं।
वही इस बार राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग और विकलांग लोग घर से ही वोट डाल सकेंगे यानी कि जो लोग वोट देने नहीं जा सकते हैं उनके लिए अब घर से सुविधा उपलब्ध होगी । यह सुविधा MP, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के लोगों को भी विधानसभा चुनावों में मिलेगी।

criminal background वाले व्यक्ति को टिकट क्यों दिया?
इसके साथ ही एक और बड़ा फैसला लिया गया है । राजनीति में अपराधियों के प्रवेश को रोकने के लिए एक नया अहम कदम उठाया गया है। इसके तहत राजनीतिक पार्टियों को अखबार में स्पष्टीकरण देना होगा कि उन्होंने criminal background वाले व्यक्ति को टिकट क्यों दिया?
यह कदम काफी सराहनीय है, इससे राजनीति में बढ़ते अपराधियों की कमी आयेगी ।
 
भरना होगा form 
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में 80 साल से ऊपर के 11.8 लाख मतदाता हैं। वहीं 100 साल से ऊपर के भी 18,462 मतदाता हैं। इन्हें और 40% से ज्यादा विकलांगता वालों को vote from home की सुविधा मिलेगी ।
चुनाव का notification जारी होने के बाद 5 दिन के अंदर अंदर vote from home की सुविधा पाने वाले मतदाताओं को फॉर्म भरना होगा। इसके बाद चुनाव आयोग उनके घर से ही वोट डालने की व्यवस्था करेगा।

Post a Comment

0 Comments