Ticker

6/recent/ticker-posts

आईक्यूएसी, महात्मा गांधी केविवि एवं जिला उद्योग केंद्र के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन


मोतिहारी। आईक्यूएसी, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) द्वारा उद्योग विभाग, जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के सहयोग से 'स्टार्ट-अप पॉलिसी इनिशिएटिव', बिहार सरकार के बैनर तले 27 दिसंबर, 2022 को विचार-मंथन कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्टार्ट अप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पं. राजकुमार शुक्ल सभागार, चाणक्य परिसर, जिला स्कूल में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने की। मुख्य अथिति एसडीएम, पूर्वी चंपारण और महाप्रबंधक (प्रभारी), जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी), पूर्वी चंपारण श्री सुमन कुमार थे। कार्यशाला के संयोजक आईक्यूएसी समन्वयक एवं मुख्य नियंता प्रो. प्रणवीर सिंह थे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने भारत और दुनिया भर के संदर्भ में  'यूनिकॉर्न्स' के उदाहरणों का हवाला देते हुए नवाचार करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने नवाचार, कौशल और रोजगार सृजन की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए सीड-मनी प्रदान करने के लिए बिहार सरकार के प्रयासों की सराहना की।

मुख्य अतिथि एसडीएम, पूर्वी चंपारण  श्री सुमन कुमार ने इस अवसर पर पात्रता मानदंड, आवेदन की विधि और अन्य विवरणों के बारे में संपूर्णता से बात की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा संचालित इस योजना से
रोजगार का सृजन होगा और अनेक गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं और सेवाओं का निर्माण हो सकेगा। 
 कार्यशाला संयोजक प्रो. प्रणवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रतिभागियों को 'स्टार्ट-अप' के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की यह योजना बहुत सराहनीय और दूरगामी परिणाम प्रदान करने वाली है।

 कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग में सहायक आचार्य डॉ. श्रीधर सत्यकाम और अतिथि का स्वागत डॉ. कुंदन किशोर रजक ने की। धन्यवाद ज्ञापन बायोटेक्नोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य डॉ. शशिकान्त राय ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments