Ticker

6/recent/ticker-posts

महामना की पत्रकारिता में राष्ट्रबोध पर प्रतियोगिता आयोजित

मोतिहारी, 26 दिसंबर।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में आज "महामना की पत्रकारिता में राष्ट्रबोध"  विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने किया। 

कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम निदेशक डॉ साकेत रमण, असिस्टेंट प्रॉक्टर ने सभी का अभिनंदन किया। डॉ रमण ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने भारतीय पत्रकारिता के उन्नायक के रूप अतुलनीय योगदान दिए हैं । महामना की पत्रकारिता ने स्वतंत्रता आंदोलन को गति देते हुए अंग्रेजी शासन के विरुद्ध जनजागृति का कार्य किया । उन्होंने बताया कि महामना के एक पत्रकार और शिक्षा सुधारक के रूप में दिए गए योगदान भारत के पुनः उत्थान के लिए आज भी मील का पत्थर साबित हो रहे हैं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए
विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने कहा की महामना ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागृत करने का कार्य किया । उन्होंने बताया कि मालवीय जी के अनुसार जनता की जागरूकता ही आंदोलनों की पृष्ठभूमि तैयार करने का कार्य करती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मालवीय जी ने पत्रकारिता के माध्यम से जनचेतना और जनशिक्षण का कार्य किया था। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ परमात्मा कुमार मिश्रा ने कहा कि  महामना ने अनेक कार्यों के माध्यम से राष्ट्र सेवा की, जिसमें पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है। सहायक आचार्य डॉ सुनील घोड़के ने भी विद्यार्थियों का प्रबोधन करते हुए कहा कि तत्कालीन सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक स्थितियों पर महामना लेख व 'हिंदोस्थान' में प्रकाशित संपादकीय टिप्पणियां आज के युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं।

कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी समन्वयक स्नातकोत्तर  तृतीय सेमेस्टर की विद्यार्थी अनन्या श्रीवास्तव व रौशन पाण्डेय ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ.परमात्मा कुमार मिश्रा एवं डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता के प्रथम विजेता बीजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर की पल्लवी कुमारी , द्वितीय पुरस्कार संजना श्रीवास्तव  एवं तृतीय पुरस्कार रविरंजन कुमार को मिला ।

आयोजन समिति के सदस्य एवं तकनीकी समन्वयक के रूप में अशीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया l कार्यक्रम के दौरान विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

0 Comments