Ticker

6/recent/ticker-posts

एशियाई गेम के छठे दिन शूटर्स ने दिलाए दो गोल्ड: भारत को मिले 8 मेडल


Asian Games 2023: एशियाई खेलों के छठे दिन शुक्रवार (29 सितंबर) को भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने मिलकर भारत के खाते में चार पदक डाले. इसके अलावा दो बड़े रिकार्ड भी ध्वस्त हो गये. एशियाई खेलों के मौजूदा संस्करण में भारत के पास अब अकेले निशानेबाजी में 17 पदक हैं। छठे दिन ईशा सिंह और पलक ने दो-दो मेडल जीते.
 
पलक और ईशा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को हरा दिया
पलक ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं, ईशा सिंह ने रजत पदक जीता। पाकिस्तान की किशमला तलत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पलक ने 242.1 और इशान ने 239.7 अंक हासिल किए। पलक ने एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने इस इवेंट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाया। वहीं, किशमाला ने 218.2 का स्कोर किया। इस प्रतियोगिता में यह ईशा का चौथा पदक है.

10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में सिल्वर
10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में भारत ने रजत पदक जीता। भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने कमाल कर दिखाया. ईशा सिंह, पलक और दिव्या की टीम 1731-50x अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदक जीतने पर निशानेबाजों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर (पहली बार ट्विटर पर) लिखा, ''एशियाई खेलों में निशानेबाजी में एक और पदक! 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर दिव्या थाडीगोल, ईशा सिंह और पलक को बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।' उनकी सफलता कई आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”

Post a Comment

0 Comments